जेम्स एंडरसन 21 साल के करियर में नहीं तोड़ सके यह 3 बड़े रिकॉर्ड, सचिन तेंदुलकर समेत जानें किन दिग्गजों से रह गए पीछे

जेम्स एंडरसन 21 साल के करियर में नहीं तोड़ सके यह 3 बड़े रिकॉर्ड, सचिन तेंदुलकर समेत जानें किन दिग्गजों से रह गए पीछे
इंग्लैंड के गेंदबाज जेम्स एंडरसन

Story Highlights:

जेम्स एंडरसन ने टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यास

जेम्स एंडरसन नहीं तोड़ सके सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड

इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने अपने संन्यास का ऐलान कर दिया है. वेस्ट इंडीज के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट में उन्होंने अपने 21 साल लंबे करियर का अंत किया. एंडरसन ने लॉर्ड्स के मौदान पर ही अपना पहला टेस्ट मैच भी खेला था. अपने करियर के दौरान एंडरसन ने 188 टेस्ट मैचों में 704 विकेट चटकाए. वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले तेज गेंदबाज हैं. अपने आखिरी टेस्ट में एंडरसन ने दोनों पारियों को मिलाकर कुल 4 विकेट चटकाए. अब वैसे तो गेंदबाजी के कई रिकॉर्ड लिस्ट में एंडरसन का नाम टॉप पर आता है. लेकिन 2 दशक से भी ज्यादा लंबे करियर में 3 रिकॉर्ड्स ऐसे भी हैं जिन्हें वह नहीं तोड़ सके.

सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट

 

अब यूं तो जेम्स एंडरसन ने टेस्ट क्रिकेट में 704 विकेट निकाले हैं. वह इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज हैं. लेकिन ओवरऑल वह टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में तीसरे पायदान पर रहे. इस लिस्ट में 800 विकेट लेने वाले श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन टॉप पर हैं. उनके बाद 708 विकेट लेने वाले ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉर्न आते हैं. 704 विकेट के साथ जेम्स एंडरसन तीसरे स्थान पर हैं. एंडरसन 4 विकेट और लेकर वॉर्न के आंकड़े को पीछे छोड़ सकते थे.

मुथैया मुरलीधरन - 800
शेन वॉर्न - 708
जेम्स एंडरसन - 704

 

सबसे ज्यादा टेस्ट मैच

 

जेम्स एंडरसन ने अपने टेस्ट करियर का अंत 188 टेस्ट मैच खेलकर किया. वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरे स्थान पर हैं. सचिन ने अपने करियर में 200 टेस्ट का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था. माना जा रहा था कि एंडरसन ही ऐसे खिलाड़ी है जो सचिन के इस रिकॉर्ड को तोड़ सकते थे. लेकिन फिलहाल तो आने वाले कई सालों तक अब यह रिकॉर्ड टॉप पर बना रहेगा.

 

सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वाले खिलाड़ी

 

सचिन तेंदुलकर - 200
जेम्स एंडरसन - 188
रिकी पोंटिंग - 168

 

सबसे ज्यादा 5 विकेट हॉल

 

इंग्लिश दिग्गज जेम्स एंडरसन ने टेस्ट क्रिकेट में 704 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान उन्होंने 37 बार 5 विकेट हॉल लिया है. मगर टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार 5 विकेट हॉल लेने के मामले में 7वें स्थान पर रहे. टॉप पर 67 बार ऐसा करने वाले मुथैया मुरलीधरन का नाम है.

 

टेस्ट में सबसे ज्यादा 5 विकेट हॉल

 

मुथैया मुरलीधरन - 67
शेन वॉर्न - 37
रिचर्ड हार्डली - 36
रविचंद्रन अश्विन - 36
अनिल कुंबले - 35
रंगना हेराथ - 34
जेम्स एंडरसन - 32

 

ये भी पढ़ें :- 

2024 Paris Olympics Ticket Price : पेरिस ओलिंपिक में एक करोड़ टिकटों की होगी बिक्री, जानिए नीरज चोपड़ा का मैच देखने के लिए कितनी देनी होगी रकम?

T20 World Cup 2024 में ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज ने किया वो कमाल जो टीम इंडिया को करने नहीं दिया गया
Rishabh Pant Charity : आपदा हो या कोरोना काल लोगों की मदद को हमेशा तैयार रहते हैं ऋषभ पंत, जानें किस फाउंडेशन में देते हैं चैरिटी