James Anderson Retirement : टेस्ट क्रिकेट में लाल गेंद से पूरी दुनिया में स्विंग और सीम तेज गेंदबाजी से बादशाहत हासिल करने वाले जेम्स एंडरसन अब इस खेल को अलविदा कह चुके हैं. 22 मई साल 2003 में डेब्यू करने वाले जेम्स एंडरसन ने 21 साल बाद अब टेस्ट क्रिकेट सहित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को पूरी तरह से अलविदा कह दिया और उनके जैसा इंग्लैंड क्या बाकि पूरी दुनिया में कोई भी तेज गेंदबाज नहीं है. एंडरसन के आखिरी टेस्ट मैक में इंग्लैंड ने तीसरे दिन ही वेस्टइंडीज को एक पारी और 114 रन से हार का स्वाद चखाया. जबकि एंडरसन ने अपने करियर को 188 टेस्ट मैच में 704 विकेट के साथ समाप्त किया.
एंडरसन जैसा कोई नहीं
जेम्स एंडरसन ने टेस्ट क्रिकेट के अपने 21 साल के करियर में 40 हजार से अधिक गेंदे फेंकी और ऐसा करने वाले वह दुनिया के चौथे गेंदबाज बन गए हैं. एंडरसन अब बतौर तेज गेंदबाज टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक 704 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए हैं. जबकि उनसे आगे 708 टेस्ट विकेट के साथ स्पिनर शेन वॉर्न और 800 विकेट के साथ स्पिनर मुथैया मुरलीधरन टॉप पर काबिज है. एंडरसन के बाद टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट लेने के मामले में अगर तेज गेंदबाज की बात करें तो उनके ही साथी स्टुअर्ट ब्रॉड का नाम शामिल है. जिनके नाम 167 टेस्ट मैचों में 604 विकेट शामिल हैं. इस मामले में एंडरसन उनसे काफी आगे हैं.
आखिरी टेस्ट मैच में एंडरसन ने कितने विकेट झटके ?
जेम्स एंडरसन ने लॉर्ड्स के मैदान में वेस्टइंडीज के सामने तीन टेस्ट मैचों की घरेलू सीरीज के पहले टेस्ट को ही अपने करियर का आखिरी टेस्ट मैच बता दिया था. क्रिकेट के मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स के मैदान में एंडरसन ने वेस्टइंडीज के सामने पहली पारी में एक विकेट झटका जबकि इसके बाद दूसरी पारी में एंडरसन ने स्विंग से जादू बिखेरते हुए तीन विकेट और झटके. जिससे कुल चार विकेटों के साथ एंडरसन ने अपने करियर का आखिरी टेस्ट मैच समाप्त किया. अब 41 साल के हो चुके एंडरसन भविष्य में इंग्लैंड के लिए किसी अन्य रोल में नजर आ सकते हैं. एंडरसन के नाम टेस्ट क्रिकेट के अलावा 194 वनडे मैचों में 269 विकेट और 19 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में उनके नाम 18 विकेट दर्ज हैं.
जेम्स एंडरसन ने 21 साल के करियर में क्यों IPL के एक भी सीजन में नहीं लिया हिस्सा, बताई थी ये वजह