इंग्लैंड के 'स्विंग के किंग' कहे जाने वाले सबसे अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने एक विकेट लेने के साथ ही बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर डाली है. एजबेस्टन के मैदान में दूसरे दिन इंग्लैंड के लिए गेंदबाजी करते हुए एंडरसन को एक भी विकेट नहीं मिला. लेकिन तीसरे दिन की शुरुआत में जैसे ही एंडरसन ने ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी को घातक इनस्विंग गेंद पर बोल्ड किया. उनके नाम एक बड़ी उपलब्धि जुड़ गई.
एंडरसन ने लिया 1100वां विकेट
ऑस्ट्रेलियाई टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी इन दिनों शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. भारत के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भी उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से इम्पैक्ट डाला था. जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया के लिए एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन वह 66 रन बनाकर खेल रहे थे. तभी पारी के 99वें ओवर में एंडरसन गेंदबाजी करने आए. एंडरसन ने चौथी गेंद घातक इनस्विंग डाली और उसे कैरी भांप ही नहीं सके. गेंद कैरी के बल्ले और पैड के बीच गैप से होते हुए विकेट पर जा लगी. इस तरह एंडरसन ने अपने फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर का 1100वां विकेट हासिल कर डाला. जबकि इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलते हुए उनका ये 686वां विकेट था. एंडरसन की गेंद पर बोल्ड होकर कैरी 99 गेंदों में 10 चौके और 1 छक्के की मदद से 66 रन बनाकर चलते बने.
ये भी पढ़ें :-