IND vs SL : श्रीलंका के दौरे पर टीम इंडिया ने जहां तीन मैचों की टी20 सीरीज में 3-0 से कब्ज़ा जमाया. इसके बाद वनडे सीरीज में टीम इंडिया अब दो मैचों के बाद 0-1 से पीछे हो चुकी है. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम सात अगस्त को होने वाले तीसरे मैच में हार हाल में जीत हासिल करके सीरीज हार बचाने उतरेगी. इसी बीच एक आंकड़ा सामने आया है. जिसमें जसप्रीत बुमराह नहीं बल्कि वनडे क्रिकेट में मोहम्मद सिराज अब राज करते नजर आ रहे हैं.
सिराज ने चटकाए भारत के लिए सबसे अधिक विकेट
दरअसल, साल 2022 से वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट चटकाने वाले टॉप-5 गेंदबाजों की लिस्ट में मोहम्मद सिराज जहां दूसरे पायदान पर चल रहे हैं. वहीं जसप्रीत बुमराह का नाम इस लिस्ट से गायब है. साल 2022 से अभी तक सबसे अधिक 72 विकेट ऑस्ट्रेलिया के एडम जैम्पा के नाम है तो दूसरे स्थान पर 70 विकेटों के साथ सिराज का नाम शामिल है. इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर कुलदीप यादव भी 64 विकेटों के साथ शामिल हैं. चौथे स्थान पर 58 विकेट के साथ वानिंदु हसरंगा और 55 विकेट के साथ पाकिस्तान के हारिस रऊफ शामिल हैं.
साल 2022 से वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाज :-
एडम जैम्पा - 72 विकेट
मोहम्मद सिराज - 70 विकेट
कुलदीप यादव - 64 विकेट
वानिंदु हसरंगा - 58 विकेट
हारिस रऊफ - 55 विकेट
सिराज के पास नंबर वन बनने का मौका
अब टीम इंडिया के धाकड़ तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज अगर श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के तीसरे और आखिरी वनडे मैच में तीन विकेट लेते हैं तो वह ऑस्ट्रेलिया के जैम्पा को पछाड़कर इस लिस्ट में सबसे आगे आ सकते हैं. सिराज भारत के लिए अभी तक 43 वनडे मैचों में 70 विकेट ले चुके हैं. जबकि श्रीलंका के सामने पिछले दो वनडे मैचों में उनके नाम सिर्फ दो विकेट ही रहे हैं.
ये भी पढ़ें :-