भारत और अफगानिस्तान (India vs Afghanistan) के बीच इस साल जून माह में खेले जाने वाले 2024 टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) से पहले आखिरी टी20 सीरीज खेली जानी है. 11 जनवरी से शुरू होने वाली टी20 सीरीज के दौरान टीम इंडिया के सीनियर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह सहित मोहम्मद सिराज और रवींद्र जडेजा बाहर हैं. इसके पीछे की वजह अब टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने बता डाली.
राहुल द्रविड़ ने क्या कहा ?
अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज से पहले प्रेस कांफ्रेंस के दौरान टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने बुमराह, सिराज और जडेजा को बाहर रखने के पीछे की वजह बताते हुए कहा कि जितनी अधिक क्रिकेट खेली जा रही है, उसे देखते हुए खिलाड़ियों को रेस्ट देना भी काफी जरूरी है. सभी खिलाड़ियों का हर समय खेलना असंभव है. ख़ासकर उन खिलाड़ियों का जो तीनो फॉर्मेट में खेल रहे हैं. इसलिए जो महत्वपूर्ण है, उसे प्रायोरिटी देना जरूरी है.
द्रविड़ ने आगे कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज को ध्यान में रखते हुए बुमराह, सिराज और जडेजा को आराम दिया गया है. पिछले दो सालों से हम लगातार खिलाड़ियों का रोटेशन करते आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें :-