IND vs AFG, VIDEO : World Cup में जसप्रीत बुमराह का नया सेलिब्रेशन, 6700 किमी दूरे बैठे स्टार की उतारी नकल

IND vs AFG, VIDEO : World Cup में जसप्रीत बुमराह का नया सेलिब्रेशन, 6700 किमी दूरे बैठे स्टार की उतारी नकल
जसप्रीत बुमराह

Highlights:

भारत और अफगानिस्तान के बीच जसप्रीत बुमराह का अनोखा सेलिब्रेशनबुमराह ने इंग्लैंड के स्टार फुटबॉलर मार्कस रैश्फोर्ड के अंदाज को किया कॉपी

भारत और अफगानिस्तान (India vs Afghanistan) के बीच वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. लेकिन टीम इंडिया के धाकड़ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah Celeberation) के आगे अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज ज्यादा देर नहीं टिक सके. बुमराह ने अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज इब्राहिम जादरान को जैसे ही पवेलियन भेजा उसके बाद बेहद ही ख़ास अंदाज में जश्न मनाते नजर आए. जिसकी पड़ताल आईसीसी ने की और इसे भारत से करीब 6700 किलोमीटर दूर बैठे इंग्लैंड के एक स्टार फुटबॉलर से जोड़कर देखा जा रहा है. बुमराह के इसी अंदाज का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.

 

बुमराह का अनोखा जश्न 


दरअसल, अफगानिस्तान के खिलाफ पारी के 7वें ओवर की चौथी गेंद पर बुमराह ने ओपनर इब्राहीम जादरान को विकेटकीपर केएल राहुल के हाथों कैच करवाया. जिससे जादरान 28 गेंदों में चार चौके से 22 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद बुमराह ने अपनी उंगली को दिमाग के पास लगाया और बेहद ही ख़ास अंदाज में सेलिब्रेशन करते नजर आए. बुमराह यही का सेलिब्रेशन जमकर वायरल हुआ तो आईसीसी ने इसे इंग्लैंड के फुटबॉल क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड के स्टार खिलाड़ी मार्कस रैशफोर्ड से जोड़ा. क्योंकि रैश्फोर्ड भी इसी तरह से सेलिब्रेशन करते हैं. ये बात भी जगजाहिर है कि बुमराह का पसंदीदा फुटबॉल क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड है और वह इसे काफी लंबे समय से फॉलो करते आ रहे हैं. शायद यही कारण है कि बुमराह ने विकेट लेने के बाद अपने स्टार फुटबॉलर रैशफोर्ड के अंदाज में जश्न मनाया.

 

 


मजबूत स्थिति में भारत 


वहीं मैच की बात करें तो टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत हासिल करने वाली टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में एक बड़ा बदलाव किया. रोहित ने आर. अश्विन की जगह टीम में शार्दुल ठाकुर को जगह दी. जिसका फायदा भी दिखा. खबर लिखे जाने तक अफगानिस्तान के 16 ओवर में 76 रन पर तीन विकेट गिर चुके थे. जिसमें एक-एक विकेट जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या और शार्दुल ठाकुर ने चटकाए थे. भारत अब जल्द से जल्द अफगानिस्तान की पारी को समेटना चाहेगा. 

 

ये भी पढ़ें :- 

World Cup में अभी भी शिखर धवन टीम इंडिया में खेलने को है तैयार, बोले- बुलाया गया तो जाऊंगा लेकिन...

भारत के लिए चिंताभरी खबर! हार्दिक पंड्या को लगी चोट, अंगुली पर गेंद लगने से बहा खून, नहीं कर पाए बॉलिंग
'जीतेगा भाई जीतेगा पाकिस्तान जीतेगा', हैदराबाद फैंस ने जमकर किया सपोर्ट, बाबर एंड कंपनी को खुशी के साथ किया विदा, VIDEO