टीम इंडिया ने 29 जून को टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीता था. इस जीत का जश्न अभी तक जारी है. भारत वापस आने के बाद सभी खिलाड़ी मुंबई के मरीन ड्राइव पर विक्ट्री परेड में भी शामिल हुए थे. अब जैसे-जैसे सभी खिलाड़ी अपने घर पहुंच रहे उनका एक बार फिर से जोरदार स्वागत हो रहा. भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी जब अपने घर पहुंचे तो उनका स्वागत शाही तरीके से हुआ. परिवार के लोगों और फैंस ने ढोल बजाकर फूलों की बारिश के साथ बुमराह का स्वागत किया. बुमराह के इस स्वागत का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
बुमराह का जोरदार स्वागत
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद अहमदाबाद में अपने घर पहुंच गए हैं. वह जैसे ही कार से बाहर निकले तो आसपास से भीड़ ने उन्हें घेर लिया. परिवार और दोस्तों के साथ फैंस ने उनपर गुलाब के पंखुड़ियों की बारिश कर दी. बुमराह को उनके स्वागत में गुलदस्ते दिए गए. ऐसा लग रहा था कि लोग सभी उनकी एक झलक पाने को आए हैं. अब बुमराह के इस शाही स्वागत का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. आप भी देखें बुमराह का वायरल वीडियो.
बता दें कि जसप्रीत बुमराह ने टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की तेज गेंदबाजी को लीड किया था. वह इस वक्त सभी फॉर्मेट में भारतीय टीम के प्रमुख गेंदबाज हैं. उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2024 में 15 विकेट चटकाने के लिए प्लेयर ऑफ दी टूर्नामेंट का अवॉर्ड मिला था. वह कई बार टूर्नामेंट में किफायती गेंदबाजी के दम पर भारत के लिए 'संकटमोचक' बने थे.
ये भी पढ़ें