अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया (India vs Afghanistan) का ऐलान किया जा चुका है. जिसमें रोहित शर्मा ने एक साल बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय में जहां बतौर कप्तान वापसी की है. वहीं विराट कोहली भी टी20 टीम इंडिया में बने हुए हैं. वहीं रोहित और विराट के अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल और जसप्रीत बुमराह सहित कुल सात खिलाड़ियों का नाम गायब नजर आ रहा है. हालांकि बीसीसीआई ने इन खिलाड़ियों को टी20 टीम इंडिया में क्यों जगह नहीं मिली, इसके बारे में अभी तक कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं दी है.
श्रेयस अय्यर को मिला रेस्ट
अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली 2022 में टी20 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मैच इंग्लैंड के खिलाफ खेलने के बाद वापसी करेंगे. वहीं केएल राहुल को टी20 टीम इंडिया में नहीं चुना गया है. इसके अलावा श्रेयस अय्यर को रेस्ट दिया गया है. जबकि जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज का नाम भी गायब है.
इशान किशन भी गायब
राहुल, अय्यर, सिराज और बुमराह के अलावा साउथ अफ्रीकी दौरे पर टी20 टीम इंडिया की उपकप्तानी निभाने वाले रवींद्र जडेजा का नाम भी शामिल नहीं है. इसके अलावा साउथ अफ्रीका दौरे पर टी20 सीरीज के दौरान बेंच पर बैठने वाले इशान किशन को भी जगह नहीं मिली. उनकी जगह संजू सैमसन को टीम इंडिया से जोड़ा गया है. वहीं साउथ अफ्रीका दौरे से घर में पिता की तबीयत खराब होने के चलते टीम इंडिया से नाम वापस लेने वाले दीपक चाहर भी अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज में खेलते नजर नहीं आएंगे.
साल 2024 के जून माह में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेला जाना है. इससे पहले टीम इंडिया को अफगानिस्तान के खिलाफ आखिरी टी20 सीरीज खेलनी है. जिसमें रोहित शर्मा की कप्तानी से साफ़ है कि आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में वह टीम इंडिया की कप्तानी करते नजर आने वाले हैं. इस सीरीज के बाद सभी खिलाड़ी आईपीएल 2024 सीजन में खेलते नजर आएंगे.
अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज के लिए टीम इंडिया :- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वाशिंग्टन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह , आवेश खान, मुकेश कुमार
भारत-अफगानिस्तान टी20 सीरीज का शेड्यूल :-
11 जनवरी, पहला टी20, मोहाली
14 जनवरी, दूसरा टी20, इंदौर
17 जनवरी, तीसरा टी20 बेंगलुरु
ये भी पढ़ें :-