क्या टीम इंडिया के परमानेंट टेस्ट कप्तान बनना चाहते हैं जसप्रीत बुमराह, खुद खुलासा कर कहा- मैंने एक...

क्या टीम इंडिया के परमानेंट टेस्ट कप्तान बनना चाहते हैं जसप्रीत बुमराह, खुद खुलासा कर कहा- मैंने एक...
मैच के दौरान जसप्रीत बुमराह

Story Highlights:

Jasprit Bumrah: जसप्रीत बुमराह फिर बनना चाहते हैं टीम इंडिया के कप्तान

Jasprit Bumrah: इंग्लैंड के खिलाफ संभाल चुके हैं टीम की कमान

टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) मार्च 2022 के बाद से भारत में कोई टेस्ट मैच खेलेंगे. भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच हैदराबाद के मैदान पर पहला टेस्ट खेला जाना है. बुमराह का इंग्लैंड के खिलाफ ये 11वां टेस्ट होगा. आखिरी बार जब उन्होंने इंग्लैंड का सामना किया था तब वो टीम के कप्तान भी थे. फिलहाल बुमराह टीम के उप कप्तान हैं और रोहित शर्मा की कप्तानी में अपना जलवा दिखाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.

आखिरी बार जब बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ टीम के कप्तान थे तब रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को कोरोना हो गया था. भारत ये मुकाबला हार गया था. जो रूट और जॉनी बेयरस्टो ने शतक ठोका और दोनों के बीच 269 रन की साझेदारी हुई थी. बुमराह ने इस मैच में 5 विकेट लिए थे और 16 गेंद पर 31 रन बनाए थे जिसमें उन्होंने ब्रॉड के एक ओवर में 29 रन ठोके थे.

फिर से करना चाहूंगा कप्तानी

 

तेज गेंदबाज होते हैं स्मार्ट


बुमराह ने तेज गेंदबाजों को सफल कप्तान बताया, खासकर टेस्ट क्रिकेट में. बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस का उदाहरण दिया और कहा कि वो दुनिया के बेस्ट तेज गेंदबाजों में शामिल हैं. वो टीम को WTC खिताब और वनडे वर्ल्ड कप विजेता बना चुके हैं. तेज गेंदबाज स्मार्ट होते हैं. वो खेल को अच्छे से पढ़ सकते हैं. उन्हें पता होता है कि कब मैच कहां लेकर जाना है.

 

ये भी पढ़ें:

बड़ी खबर: रिंकू सिंह को भारतीय टीम में मिली जगह, इंग्लैंड के खिलाफ जलवा दिखाने को तैयार 'पॉकेट डायनेमो'

Exclusive | Womens Premier League 2024: WPL 2024 का शेड्यूल आया सामने, 23 फरवरी से टूर्नामेंट की शुरुआत तो इस दिन होगा फाइनल, जानें सबकुछ