जसप्रीत बुमराह रचने जा रहे इतिहास, भारतीय T20I इतिहास के 16 साल 8 महीने के इतिहास में पहली बार होगा ऐसा करिश्मा

जसप्रीत बुमराह रचने जा रहे इतिहास, भारतीय T20I इतिहास के 16 साल 8 महीने के इतिहास में पहली बार होगा ऐसा करिश्मा

Jasprit Bumrah India T20I Captain: जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को भारतीय टी20 टीम (Indian T20I Cricket Team) का कप्तान बनाया गया है. आयरलैंड दौरे (India Tour Of Ireland 2023) पर तीन टी20 इंटरनेशनल के लिए जाने वाली टीम का मुखिया उन्हीं को बनाया गया है. जसप्रीत बुमराह करीब एक साल बाद क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं और अब सीधे कप्तान के तौर पर खेलेंगे. वे पिछले एक साल से पीठ की चोट से जूझ रहे थे. आयरलैंड दौरे पर कप्तानी करते हुए बुमराह इतिहास रच देंगे. वे भारतीय टी20 टीम के पहले स्पेशलिस्ट कप्तान होंगे. अभी तक कोई भी गेंदबाज भारत की कप्तानी नहीं टी20 फॉर्मेट में नहीं कर पाया है. 

 

टीम इंडिया ने पहला टी20 इंटरनेशनल दिसंबर 2006 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था. अभी तक टी20 इंटरनेशनल में भारत की कप्तानी छह स्पेशलिस्ट बल्लेबाजों, दो विकेटकीपर और एक ऑलराउंडर ने संभाली है. वीरेंद्र सहवाग भारत के पहले टी20 कप्तान हैं. उनके अलावा विराट कोहली. रोहित शर्मा, केएल राहुल, शिखर धवन और अजिंक्य रहाणे बाकी के स्पेशलिस्ट बल्लेबाज हैं जिन्होंने इस फॉर्मेट में भारतीय टीम की कप्तानी की. एशियन गेम्स में ऋतुराज गायकवाड़ को कप्तानी मिली है. वे भी बल्लेबाज हैं.

 

कौनसे विकेटकीपर्स भारत के T20I कप्तान बने?

 

एमएस धोनी सबसे लंबे समय तक भारत के टी20 कप्तान रहे. उन्होंने 2007 में यह जिम्मेदारी ली और 2017 तक संभाली. वे विकेट कीपर थे. उनके अलावा ऋषभ पंत दूसरे विकेटकीपर हैं जिन्होंने भारत की कप्तानी टी20 में की है. ऑलराउंडर की बात करें तो हार्दिक पंड्या ने भारत की कप्तानी क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में की है. वे आगे भी इस टीम की कप्तानी करेंगे.

 

बुमराह ने भारत की कप्तानी की है?

 

बुमराह भले ही पहली बार टी20 इंटरनेशनल में भारत की कप्तानी करने जा रहे हों लेकिन टेस्ट में वह यह जिम्मेदारी संभाल चुके हैं. 2022 में इंग्लैंड दौरे पर एक टेस्ट में उन्होंने यह काम किया था. इसमें भारत को शिकस्त मिली थी. वनडे में अभी तक बुमराह भारत की कप्तानी नहीं कर पाए हैं. 50 ओवर क्रिकेट के फॉर्मेट में कोई भी स्पेशलिस्ट तेज गेंदबाज भारत की कप्तानी नहीं कर पाया है. कपिल देव ने यह काम किया है लेकिन वे ऑलराउंडर्स में आते हैं. स्पिन बॉलर्स ने जरूरी भारत का नेतृत्व वनडे में किया. इसके तहत बिशन सिंह बेदी, एस वेंकटराघवन, अनिल कुम्बले के नाम आते हैं.

 

आयरलैंड दौरे के लिए भारतीय टीम


जसप्रीत बुमराह (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़ (उप कप्तान), यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, अवेश खान.

 

ये भी पढ़ें

IND vs WI T20I: वेस्ट इंडीज की 15 सदस्यीय तूफानी टीम का ऐलान, तीन धाकड़ खिलाड़ियों की लंबे समय बाद वापसी, देखिए कौन-कौन आया

डेढ़ महीने में इस खिलाड़ी ने फिर से लिया संन्यास, 4 मैच खेले, 180 रन बनाने और 9 विकेट लेने के बाद कहा- मेरा हो गया
भारतीय बॉलर ने दिन में चटकाए 4 विकेट, शाम में मिल गई टीम इंडिया में एंट्री, 11 महीने बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में हुई वापसी