'वो लालची आदमी है', इंग्लैंड के कप्तान ओली पोप ने श्रीलंका पर जीत के बाद जो रूट को लेकर ये क्या कह दिया ?

'वो लालची आदमी है', इंग्लैंड के कप्तान ओली पोप ने श्रीलंका पर जीत के बाद जो रूट को लेकर ये क्या कह दिया ?
इंग्लैंड के लिए एक टेस्ट मैच के दौरान ओली पोप

Story Highlights:

ENG vs SL : इंग्लैंड ने श्रीलंका को पहले टेस्ट मैच में 5 विकेट से दी मात

ENG vs SL : जो रूट ने 62 रनों की नाबाद पारी से रचा इतिहास

ENG vs SL : श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट मैच को इंग्लैंड ने पांच विकेट से अपने नाम किया. बेन स्टोक्स की अनुपस्थिति में इंग्लैंड टेस्ट टीम की कप्तानी ओली पोप करते नजर आए और उनकी टीम ने पांच विकेट की जीत से सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई. मैनचेस्टर के मैदान में जीत के बाद इंग्लैंड के कप्तान पोप ने जो रूट को लेकर बड़ा बयान दिया और कहा कि वह यार्कशर का लालची आदमी है.

जो रूट को लेकर ओली पोप ने क्या कहा ?

 

दरअसल, इंग्लैंड को श्रीलंका ने कमिंदु मेंडिस (113) की शतकीय पारी से चेस करने के लिए 205 रनों का लक्ष्य दिया. इसके जवाब में जो रूट ने मोर्चा संभाला और 62 रनों की पारी से इंग्लैंड को पांच विकेट से जीत दिलाकर नाबाद लौटे. रूट की बैटिंग को लेकर इंग्लैंड के कप्तान ओली पोप ने जीत के बाद कहा,


टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज़्यादा अर्धशतक लगाने वाले बैटर :-
 

68 - सचिन तेंदुलकर
66 - शिवनारायण चंद्रपॉल
64 - जो रूट
63 - एलन बॉर्डर
63 - राहुल द्रविड़

 

ये भी पढ़ें :- 

Joe Root : इंग्लैंड के लिए ऐसा करने बने वाले पहले बैटर बने जो रूट, सचिन तेंदुलकर के बड़े रिकॉर्ड को तोड़ने से सिर्फ पांच कदम दूर ये जांबाज

IPL 2025 सीजन से पहले आशीष नेहरा क्या शुभमन गिल वाली गुजरात से हो जाएंगे अलग ? सामने आई बड़ी अपडेट

ENG vs SL : इंग्लैंड के सामने हार के बाद श्रीलंकाई कप्तान का छलका दर्द, बताया कहां पर हुई टीम से भारी गलती