IND vs ENG, Joe Root : जो रूट ने शतकीय पारी में क्या वाकई भुला दिया बैजबॉल अंदाज? उनके साथी जैक क्रॉली ने कहा - वह अपने खेल पर...

IND vs ENG, Joe Root : जो रूट ने शतकीय पारी में क्या वाकई भुला दिया बैजबॉल अंदाज? उनके साथी जैक क्रॉली ने कहा - वह अपने खेल पर...
भारत के खिलाफ शतक जड़ने के बाद जो रूट

Story Highlights:

IND vs ENG, Joe Root : जो रूट ने जड़ा करियर का 31वां शतकIND vs ENG, Joe Root : रूट की पारी पर क्या बोले उनके साथी जैक क्रॉली ?

IND vs ENG, Joe Root : रांची के मैदान पर टेस्ट क्रिकेट में बैजबॉल (आक्रामक अंदाज) अंदाज के लिए फेमस इंग्लैंड के एक समय 57 रन पर ही तीन विकेट गिर गए थे. इसके बाद जो रूट ने पिच पर पैर जमाए और बैजबॉल अंदाज को भुलाकर पहले दिन के अंत तक 226 गेंदों में 9 चौकों से 106 रनों की नाबाद पारी खेली. जिससे इंग्लैंड ने मजबूत वापसी की और पहले दिन के अंत तक 90 ओवर के खेल में सात विकेट पर 302 रन बनाए. इस तरह रूट की बल्लेबाजी पर उनकी टीम के साथी जैक क्रॉली ने अब बड़ा बयान दे डाला.

रूट की पारी का सबको इंतजार था 


रांची टेस्ट मैच में लंच के सेशन तक इंग्लैंड की हालत खराब हो चुकी थी और 112 रन पर उसके 5 विकेट गिर गए थे. लेकिन रूट ने एक छोर संभालकर टीम की वापसी कराई. रूट की बल्लेबाजी पर इंग्लैंड के ओपनर जैक क्रॉली ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा,

 

रूट ने किया बड़ा कारनामा 

 

वहीं पहले दिन के खेल की बात करें तो भारत के लिए डेब्यू करने वाले तेज गेंदबाज आकाश दीप ने इंग्लैंड के टॉप आर्डर के तीनो गेंदबाजों को चलता कर डाला था. जिससे इंग्लैंड के 57 रन पर ही तीन बल्लेबाज पवेलियन चले गए थे. लेकिन दिन के अंत तक रूट ने 106 रनों की नाबाद पारी खेलकर टेस्ट क्रिकेट करियर का 31वां जबकि भारत के खिलाड़ टेस्ट क्रिकेट करियर का 10वां शतक जड़ा. रूट के साथ पहले दिन के अंत तक क्रीज पर ओली रोबिनसन (31 रन) भी टिके रहे.

 

भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट शतक जड़ने वाले बल्लेबाज :- 


10 जो रूट (52 पारी)
9 स्टीवन स्मिथ (37)
8 गैरी सोबर्स (30)
8 विव रिचर्ड्स (41)
8 रिकी पोंटिंग (51)

 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs ENG, Akash Deep : आकाश दीप डेब्यू मैच खेलने के बाद हुए इमोशनल, 3 विकेट लेने के बाद कहा - पिता और भाई को खोने के बाद...

IND vs ENG, Ranchi Test : जो रूट ने 'बैजबॉल' की कुर्बानी देते ही ठोका 31वां टेस्ट शतक, पहले दिन 7 विकेट पर 302 रन ठोक इंग्लैंड ने बढ़ाई टीम इंडिया की मुश्किल

IPL 2024: धोनी के साथी रहे खिलाड़ी का चौंकाने वाला दावा, कहा- चेपॉक नहीं रहा CSK का किला, RCB अबकी बार…