इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के जारी 16वें सीजन के बीच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने अपनी टीम में एक बड़ा बदलाव किया है. आईपीएल की आधिकारिक वेबसाईट पर जानकारी दी गई कि वेस्टइंडीज के धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनसन चार्ल्स को बांग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास की जगह केकेआर की टीम में शामिल किया गया है.
लिटन दास हो गए थे बाहर
लिटन दास की बात करें तो बांग्लादेश में उनके परिवार में कुछ इमरजेंसी की स्थिति आ गई थी. जिसके चलते उन्होंने आईपीएल 2023 सीजन से खुद को बाहर कर लिया था. अब लिटन दास की जगह केकेआर ने वेस्टइंडीज के लिए साल 2012 और 2016 टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन टीम का हिस्सा रहने वाले चार्ल्स को शामिल कर लिया है. लिटन दास को केकेआर ने 50 लाख रुपये के बेस प्राइस पर शामिल किया था.
28 अप्रैल को बांग्लादेश चले गए थे लिटन दास
दास ने इस सीजन केकेआर के लिए एक मैच में जेसन रॉय के साथ ओपनिंग की थी. मगर वह उस मैच में सिर्फ चार रन ही बना सके थे. इसके बाद 28 अप्रैल को वह टीम का साथ छोड़कर बांग्लादेश रवाना हो गए थे. इसकी जानकारी देते हुए केकेआर ने कहा था कि लिटन दास को फैमिली इमरजेंसी के कारण शुक्रवार 28 अप्रैल को बांग्लादेश लौटना पड़ा. हमारी शुभकामनाएं उनके और उनके परिवार के लिए इस कठिन समय से निकलने की कामना करती हैं. हालांकि हाल ही में लिटन दास ने फ्लाइट में बैठकर इंग्लैंड रवाना होने की जानकारी भी दे डाली है.
ये भी पढ़ें :-