IPL 2024:'KKR को मैच जीतने का हक नहीं था', जानें मुंबई की हार के बाद इस क्रिकेटर ने क्यों कहा ऐसा

IPL 2024:'KKR को मैच जीतने का हक नहीं था', जानें मुंबई की हार के बाद इस क्रिकेटर ने क्यों कहा ऐसा
ब्रेक के दौरान आपस में बात करते केकेआर के खिलाड़ी

Story Highlights:

IPL 2024: केकेआर ने मुंबई इंडियंस को 24 रन से हरा दिया

IPL 2024: शेन वॉटसन ने कहा कि 5 विकेट गिरने के बाद आप मैच नहीं जीत सकते

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर शेन वॉटसन ने कोलकाता नाइट राइडर्स को लेकर बड़ा बयान दिया है. आईपीएल के 51वें मैच में वानखेड़े स्टेडियम में कोलकाता की टीम ने 12 साल का इंतजार खत्म कर दिया और मुकाबले पर 24 रन से कब्जा कर लिया. आखिरी बार मुंबई की धरती पर कोलकाता ने साल 2012 में जीत हासिल की थी. कोलकाता नाइट राइडर्स का टॉप ऑर्डर पूरी तरह फ्लॉप रहा. टीम सिर्फ 169 रन ही बना पाई. 24 रन की जीत के बाद शेन वॉटसन ने श्रेयस अय्यर एंड कंपनी की तारीफ की. शेन वॉटसन ने इस दौरान कहा कि केकेआर की टीम उस मैच को भी जीतने में कामयाब रही जिसकी वो हकदार नहीं थी.

आप 5 विकेट गिरने के बाद जीत नहीं सकते: वॉटसन


जियो सिनेमा पर बात करते हुए वॉटसन ने कहा कि, केकेआर के पास कोई अधिकार नहीं है कि वो मैच जीते. वो भी उस समय समय जब आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी. इससे पता चलता है कि उन्होंने किस तरह लड़ाई लड़ी. मुंबई की तरफ से जो फैसले लिए गए या जो गेंदबाजी बदलाव किए गए उससे केकेआर को फायदा मिला.

दो बार की चैंपियन टीम को लेकर बात करते हुए वॉटसन ने कहा कि इस जीत से टीम को काफी आत्मविश्वास हासिल होगा. ऐसे में उन्हें अब ये भी लगेगा कि जब वो अपना बेस्ट नहीं देंगे तो भी वो मैच जीत सकते हैं. केकेआर ने अच्छी लड़ाई लड़ी और यही कारण है कि उन्हें जीत मिली है.

 

लेकिन वेंकटेश अय्यर और मनीष पांडे के बीच हुई साझेदारी ने टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया. पांडे इम्पैक्ट सब के रूप में उतरे और 31 गेंद पर 42 रन बनाए. इसके अलावा वेंकटेश शतक तो नहीं बना पाए लेकिन इस बल्लेबाज ने 6 चौके और 3 छक्के की मदद से 52 गेंद पर 70 रन ठोके. पांडे और वेंकटेश के बीच छठे विकेट के लिए 83 रन की साझेदारी हुई.

 

लक्ष्य का पीछा करने के दौरान मुंबई की टीम ने पावरप्ले में 46 रन बनाए. लेकिन टीम ने इस दौरान इशान किशन, रोहित शर्मा और नमन धीर का विकेट गंवा दिया. तीनों ही बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए. मिचेल स्टार्क ने मुंबई के किसी भी बल्लेबाज को क्रीज पर टिकने नहीं दिया.  मुंबई की टीम ने 11.2 ओवरों में 76 रन बनाए थे लेकिन टीम ने 6 विकेट भी गंवा दिए थे. अंत में सूर्यकुमार यादव और टिम डेविड ने टीम को बचाने की कोशिश की लेकिन वो नाकाम रहे. सूर्य ने 35 गेंद पर 56 रन बनाए. लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए. अंत में टीम 24 रन से हार गई.
 

ये भी पढ़ें:

MI vs KKR: गौतम गंभीर को आया रिंकू सिंह पर गुस्सा, डगआउट में हुआ चेहरा लाल, जानें पूरा मामला, VIDEO

IPL Points Table 2024: कोलकाता नाइट राइडर्स से मिली हार के बाद मुंबई इंडियंस टूर्नामेंट से बाहर, जीत के बाद KKR इस पायदान पर

IPL 2024 Purple Cap & Orange cap: विराट कोहली को ऑरेंज कैप पर कब्जा जमाने के लिए बनाने हैं बस इतने रन, जसप्रीत बुमराह का पर्पल कैप पर राज