शाहरुख खान की टीम में रहे इस 'पाकिस्तानी' गेंदबाज पर लगा दो मैच का बैन, जानिए क्या गड़बड़ी की

शाहरुख खान की टीम में रहे इस 'पाकिस्तानी' गेंदबाज पर लगा दो मैच का बैन, जानिए क्या गड़बड़ी की

भारत में जहां इन दिनों इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 16वां सीजन जारी है. इसी बीच कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) की टीम में कभी पहले अमेरिकी खिलाड़ी के तौरपर शामिल होने वाले अली खान पर अब आईसीसी ने दो मैच (टी20 या वनडे) का बैन लगा दिया है. जबकि उनके अलावा अमेरिका के अन्य खिलाड़ी जसदीप सिंह पर मैच फीस का 30 प्रतिशत जुर्माना और दो डिमेरिट अंक व जर्सी के खिलाड़ी इलियट माइल्स पर भी 15 फीसदी मैच फीस का जुर्माना और एक डिमेरिट अंक दिया गया है.

 

अली को दिया गया एक डिमेरिट अंक 


अमेरिका के तेज गेंदबाज अली खान पर आईसीसी ने आचार संहिता के स्तर 2.5 का उल्लंघन करने के चलते 15 फीसदी मैच फीस का जुर्माना लगाया जबकि एक डिमेरिट अंक दिया. अली खान को विकेट लेने के बाद अभद्र भाषा का इस्तेमाल, बेतुकी तरह से बल्लेबाज को इशारा करना जैसी चीजों का उल्लंघन करने का दोषी पाया गया है. अली ने जर्सी के खिलाफ 4 अप्रैल को वनडे मैच में 32 रन देकर 7 विकेट लिए थे. उसी दौरान ये घटना घटी थी और काफी हंगामा हुआ था. जिसके चलते अली सहित अमेरिका के जसदीप सिंह और जर्सी के माइल्स पर भी जुर्माना लगा है. इन तीनों खिलाड़ियों ने अपने आरोप स्वीकार भी लिए हैं.

 

अली पर इसलिए लगा दो मैचों का बैन 


हालांकि अली के खाते में पहले से ही तीन डिमेरिट अंक होने के बाद जैसे ही उनके कुल चार अंक हुए. अब वह आईसीसी के नियम के अनुसार अगले दो अंतरराष्ट्रीय मैच (टी20 या वनडे) अमेरिका के लिए नहीं खेल सकेंगे. किसी भी खिलाड़ी के खाते में चार डिमेरिट अंक होने पर उसे दो मैचों का बैन झेलना पड़ता है. इससे पहले साल 2021 में अली पर बरमूडा के खिलाफ एक ही टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के अलग-अलग तरह की दो घटनाओं के लिए उन्हें तीन डिमेरिट अंक दिए गए थे.

 

पाकिस्तान में जन्में अली 


अली की बात करें तो उनका जन्म पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में साल 1990 में हुआ था. इसके बाद 18 साल की उम्र में वह परिवार संग अमेरिका आकर बस गए और तबसे वह अमेरिका में ही क्रिकेट खेलते आ रहे हैं. अली खान को साल 2020 में केकेआर ने 20 लाख रुपये के बेस प्राइस पर टीम से जोड़ा था. इस तरह वह आईपीएल में चुने जाने वाले पहले अमेरिकी खिलाड़ी बने थे. हालांकि चोट के चलते वह आईपीएल से बाहर हो गए थे. अली खान अभी तक 12 वनडे और 6 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों को मिलाकर में अमेरिका के लिए 35 (30 वनडे और 5 टी20) विकेट ले चुके हैं. 

 

ये भी पढ़ें :- 

IPL 2023: चेन्नई के इस बल्लेबाज का अभी भी ऑरेंज कैप पर कब्जा, पर्पल की रेस में टॉप 5 में 3 भारतीय
IPL 2023: लखनऊ के खिलाफ जिस गेंदबाज पर बरसे थे धोनी, उसने रोहित को क्लीन बोल्ड कर दिया करारा जवाब, VIDEO