KKR vs SRH, IPL 2024 Qualifier 1: सनराइजर्स हैदराबाद ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ टॉस जीत चुनी पहले बैटिंग, जानें दोनों टीमों की प्‍लेइंग इलेवन

KKR vs SRH, IPL 2024 Qualifier 1: सनराइजर्स हैदराबाद ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ टॉस जीत चुनी पहले बैटिंग, जानें दोनों टीमों की प्‍लेइंग इलेवन
कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच पहला क्‍वालिफायर

Story Highlights:

KKR vs SRH: कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच पहला क्‍वालिफायर

IPL 2024 Qualifier 1: टॉस सनराइजर्स हैदराबाद ने जीता

कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम आईपीएल 2024 के पहले क्‍वालिफायर में आमने सामने है. कोलकाता लीग स्‍टेज में टॉप पर और हैदराबाद दूसरे स्‍थान रहकर प्‍लेऑफ में पहुंची. दोनों के बीच अहमदाबाद में फाइनल के लिए जंग है और इस जंग की शुरुआत टॉस से हो गई. टॉस हैदराबाद ने जीता और कप्‍तान पैट कमिंस ने पहले बैटिंग चुनी. हैदराबाद और कोलकाता ने अपनी प्‍लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है.

टॉस जीतने के बाद कमिंस ने कहा-

हमने पिछले कुछ सालों फाइनल नहीं खेला है, इसीलिए प्‍लेयर्स काफी उत्‍साहित हैं.

 

वहीं कोलकाता के कप्‍तान श्रेयस अय्यर ने कहा-

 

कोलकाता  इम्‍पैक्‍ट प्‍लेयर्स: अनुकूल रॉय, मनीष पांडे, नीतीश राणा, केएस भरत, शेरफेन रदरफॉर्ड


 SRH की Playing XI :- अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, नितीश रेड्डी, राहुल त्रिपाठी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज़ अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, विजयकांत व्यासकांत, टी नटराजन.

 

हैदराबाद इम्‍पैक्‍ट प्‍लेयर्स:  सनवीर सिंह, उमरान मलिक, ग्‍लेन फिलिप्‍स, वाशिंगटन सुंदर, जयवदेव उनादकट 
 

KKR vs SRH हेड टू हेड रिकॉर्ड

 

कोलकाता और हैदराबाद के बीच आईपीएल इतिहास में कुल 26 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें कोलकाता का पलड़ा भारी रहा. कोलकाता ने 26 में से 17 मैच जीते तो हैदराबाद ने नौ में जीत दर्ज की. दोनों टीमें इस सीजन दूसरी बार आमने सामने हुई. इससे पहले 23 मार्च को दोनों के बीच कोलकाता में मुकाबला खेला गया था, जहां मेजबान ने चार रन के अंतर से जीत हासिल की थी. 
 

ये भी पढ़ें :- 

बड़ी खबर: चेन्नई सुपर किंग्स के ड्वेन ब्रावो को इस टीम ने अपने साथ जोड़ा, टी20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले मिली अहम जिम्मेदारी

KKR vs SRH Qualifier-1 : बारिश की भेंट चढ़ा मैच तो भी फैंस के लिए आई बड़ी खुशखबरी, इस नियम से रिजर्व डे की जरूरत ही नहीं पड़ेगी

T20 World Cup 2024: टी-20 वर्ल्ड कप में कछुए की चाल से रन बनाने वाले ये धुरंधर बल्लेबाज, जिनके नाम दर्ज है सबसे धीमें स्ट्राइक रेट का रिकॉर्ड