KKR vs SRH : केकेआर के गेंदबाजों को मिला कप्तान नितीश राणा का साथ, 228 रन लुटाने के बाद भी नहीं चिंता, दिया ये बयान

KKR vs SRH : केकेआर के गेंदबाजों को मिला कप्तान नितीश राणा का साथ, 228 रन लुटाने के बाद भी नहीं चिंता, दिया ये बयान

आईपीएल (IPL) के जारी 16वें सीजन का 19वां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद (KKR vs SRH) के बीच कोलकाता के ईडन गार्डंस मैदान में खेला गया. कोलकाता की पिच बल्लेबाजों की मुरीद दिखी. जिस पर हैदराबाद के बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने शतक जड़कर सभी का दिल जीत लिया. हालांकि केकेआर को उसके घरेलू मैदान पर 229 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 23 रनों से हार का सामना करना पड़ा और उनके फैंस का दिल टूट गया. इस तरह केकेआर के गेंदबाजों द्वारा 228 रन दिए जाने के बाद बावजूद उनके कप्तान नीतिशा राणा ने अपने खिलाड़ियों पर भरोसा जताया है.

हैरी ब्रूक के लिए बनाया था प्लान 


हैदराबाद के बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने 55 गेंदों पर 12 चौके और तीन छक्के के साथ 100 रनों की नाबाद पारी खेली. जिससे उनकी टीम ने केकेआर के गेंदबाजों की कुटाई करते हुए पहले खेलकर 228 रनों का विशाल स्कोर बना डाला. इस पर केकेआर के कप्तान नितीश राणा ने मैच के बाद कहा, "हैरी ब्रूक के लिए हमने अलग तरह से एक प्लान बनाया था. लेकिन 60 से 70 प्रतिशत ही हम उस पर अमल कर सके. इसका श्रेय उन्हें जाता है और उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी की है."

यही गेंदबाज आगे मैच जिताएंगे 


राणा ने आगे कहा, "जब आप 229 रनों के कठिन लक्ष्य का पीछा कर रहे होते हैं. उसके बाद पावरप्ले में तीन विकेट गंवा देते हैं तो चीजें काफी मुश्किल हो जाती हैं. दबाव आप पर हमेशा बना रहता है. यही गेंदबाज हमें आगे चलकर मैच जिताकर भी देंगे और हम एक गेंदबाज युनिट के रूप में दमदार प्रदर्शन कर सकते हैं. इस हार पर आत्ममंथन करके वापसी करना चाहेंगे."

 

ये भी पढ़ें :- 

IPL 2023 : लखनऊ की टीम में एक बड़ा बदलाव, मयंक की जगह लेगा ये युवा भारतीय धुरंधर
Harry Brook : IPL 2023 से पहले 14000 किमी दूर कौन सी ट्रेनिंग कर रहे थे हैरी ब्रूक, आते ही ठोक डाला शतक, बेसबॉल से निकला ये खास कनेक्शन?