KKR vs SRH मुकाबले के दौरान हर डॉट बॉल पर क्यों दिखा पेड़ का साइन, BCCI ने बनाया है ये स्पेशल प्लान

KKR vs SRH मुकाबले के दौरान हर डॉट बॉल पर क्यों दिखा पेड़ का साइन, BCCI ने बनाया है ये स्पेशल प्लान
विकेट लेने के बाद जश्न मनाते पैट कमिंस, डॉट गेंद की जगह पेड़ का साइन

Highlights:

KKR vs SRH: कोलकाता ने हैदराबाद को प्लेऑफ में हरा दिया है

KKR vs SRH: मैच के दौरान हर डॉट गेंद पर पेड़ का साइन भी दिखाया गया जिसके लिए बीसीसीआई पेड़ लगाएगी

आईपीएल 2024 के पहले क्वालीफायर में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हराकर फाइनल में एंट्री कर ली है. मैच में सबकुछ केकेआर के पक्ष में था. पहले गेंदबाजी और फिर बल्लेबाजी के दम पर केकेआर ने इस मुकाबले पर कब्जा कर लिया. हालांकि मैच के दौरान जब भी कोई गेंदबाज डॉट गेंद फेंक रहा था तब उसके स्पेल के नीचे पेड़ का साइन दिख रहा था. ऐसे में फैंस ये देखकर कंफ्यूज हो गए कि आखिर ये कैसे हो रहा है.

 

 

 

क्यों दिखा पेड़ का साइन?


बता दें कि क्वालीफायर में पेड़ का साइन इसलिए दिखाया गया क्योंकि बीसीसीआई ने ग्रीन इनिशिएटिव का फैसला लिया है. इसे सिर्फ प्लेऑफ्स तक ही रखा गया है. आईपीएल 2023 सीजन के दौरान बीसीसीआई के सेक्रेटरी जय शाह ने कहा था कि वो इसके लिए टाटा के साथ हाथ मिला रहे हैं.

 

बता दें कि बीसीसीआई इसके लिए हर डॉट गेंद को मिलाकर कुल 500 पेड़ लगाएगी. और ऐसा सिर्फ आईपीएल प्लेऑफ्स और फाइनल में ही होगा. बता दें वातावरण को लेकर बोर्ड ने ये फैसला किया है.

 

मैच की बात करें तो कोलकाता ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया. ऐसे में ये फैसला कुछ समय के भीतर ही सही साबित हुआ जब केकेआर के सबसे महंगे गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने पावरप्ले में ही हैदराबाद के 3 बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया. हैदराबाद की तरफ से राहुल त्रिपाठी ने 35 गेंद पर 55 रन ठोके. वहीं हेनरी क्लासेन ने 21 गेंद पर 32 रन बनाए. इसके अलावा अंत में कप्तान पैट कमिंस ने 30 रन ठोके. हालांकि केकेआर की मजबूत गेंदबाजी के सामने हैदराबाद की पूरी टीम 19.3 ओवरों में 159 रन पर ढेर हो गई. कोलकाता की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट मिचेल स्टार्क. वहीं वैभव अरोड़ा ने 1, हर्षित राणा ने 1, सुनील नरेन ने 1, आंद्रे रसेल ने 1, वरुण चक्रवर्ती ने 2 विकेट लिए.

 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता की टीम ने अच्छी शुरुआत दी लेकिन दोनों ओपनर्स यानी की रहमानुल्लाह गुरबाज और सुनील नरेन 67 रन पर चलते बने. इसके बाद वेंटकेश अय्यर और श्रेयस अय्यर ने अर्धशतक ठोक टीम को 13.4 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 164 रन ठोक जीत दिला दी. टीम अब फाइनल में पहुंच चुकी है. वहीं हैदराबाद की टीम को फाइनल में पहुंचने का एक और मौका मिलेगा जहां वो क्वालीफायर 2 में भी खेलेगी.
 

ये भी पढ़ें:

इस भारतीय खिलाड़ी ने खेले हैं सभी T20 World Cup, पहले टूर्नामेंट से टीम इंडिया का हिस्सा, आज तक कभी नहीं चूका

RR vs RCB Eliminator: राजस्‍थान रॉयल्‍स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच घमासान, हारने वाली टीम सीधे बाहर, जानें दोनों टीमों का Head to Head Record और LIVE Streaming

KKR vs SRH: मिचेल स्टार्क के खिलाफ कांप उठते हैं ट्रेविस हेड, दूसरी गेंद पर उखाड़ा डंडा, गेंदबाज के खिलाफ अब तक बना पाए हैं सिर्फ 1 रन