Exclusive: केएल राहुल की कप्तानी पर लखनऊ टीम मैनेजमेंट की बड़ी अपडेट, कहा- हम उससे हटने को...

Exclusive: केएल राहुल की कप्तानी पर लखनऊ टीम मैनेजमेंट की बड़ी अपडेट, कहा- हम उससे हटने को...
केएल राहुल लखनऊ के सबसे कामयाब बॉलर्स में से हैं.

Highlights:

केएल राहुल को सनराइजर्स हैदराबाद से हार के बाद टीम मालिक संजीव गोयनका से डांट पड़ी थी.

लखनऊ सुपर जायंट्स का आईपीएल 2024 प्लेऑफ में पहुंचना मुश्किल में लग रहा है.

लखनऊ सुपर जायंट्स की सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हार के बाद केएल राहुल टीम मालिक के निशाने पर आ गए थे. हैदराबाद में खेले गए मैच के बाद संजीव गोयनका की उनके साथ तीखी बातचीत सामने आई थी. इसके बाद अटकलें लगाई जा रही थी कि राहुल की कप्तानी खतरे में हैं. लेकिन स्पोर्ट्स तक को मिली जानकारी के अनुसार लखनऊ कप्तानी में बदलाव नहीं करेगी. आखिरी दो लीग मैचों में भी राहुल ही कमान संभालेंगे. लखनऊ अभी अंक तालिका में छठे नंबर पर हैं. वह प्लेऑफ में पहुंचने की दावेदार है.

 

लखनऊ टीम मैनेजमेंट के एक सूत्र ने अगले दो मैचों में कप्तान बदलने की चल रही अटकलों को लेकर स्पोर्ट्स तक से कहा,

 

हम हमारे कप्तान को हटने को क्यों कहेंगे और क्या ऐसा करने की जरूरत है? हम अपने अगले मैच पर फोकस कर रहे हैं. कप्तानी में बदलाव करने का सवाल ही नहीं उठता. देखिए टीमें नौवें और 10वें नंबर पर भी हैं तो वे कप्तान बदलने का नहीं सोच रही हैं तो हम क्यों ऐसा करेंगे. हमारे पास अभी मौका है. हम इस समय छठे नंबर पर हैं. किसी भी टीम या कप्तान का बुरा दिन हो सकता है, इसका मतलब यह नहीं है कि नेतृत्व में बदलाव की जरूरत है.

 

राहुल की स्ट्राइक रेट चिंताजनक

 

राहुल बल्लेबाज के रूप में एक बार फिर से लखनऊ के लिए सबसे कामयाब रहे हैं. वे इस सीजन 12 मैचों में 460 रन बना चुके हैं लेकिन उनकी स्ट्राइक रेट 136.09 की है जो उनके व टीम के खिलाफ जा रही है. इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-8 बल्लेबाजों में राहुल इकलौते हैं जिनकी स्ट्राइक रेट 140 से कम है. बाकी सब इससे ऊपर है. इनमें ट्रेविस हेड का नाम भी आता है जिन्होंने 200 से ऊपर की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं.

 

लखनऊ कैसे खेलेगा प्लेऑफ?

 

लखनऊ की प्लेऑफ उम्मीदों की बात करें तो यह टीम अभी 16 पॉइंट तक पहुंच सकती है. उसके अगले दो मैच 14 मई को नई दिल्ली में दिल्ली कैपिटल्स और 17 मई को मुंबई इंडियंस से है. लखनऊ को आगे जाने के लिए इन मैचों में बड़ी जीत की जरूरत होगी क्योंकि अभी उसकी नेट रन रेट (-0.760) माइनस में है.

 

ये भी पढे़ं

Sri Lanka T20 World Cup Squad: श्रीलंका ने आईपीएल छोड़ने वाले खिलाड़ी को बनाया कप्तान, 3 साल T20I से दूर रहने वाले को भी मौका, देखिए स्क्वॉड

केएल राहुल IPL 2024 के बीच छोड़ेंगे लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी, मेगा ऑक्शन से पहले किए जाएंगे रिलीज!

IPL 2024: सनराइजर्स हैदराबाद ने की छक्कों की ऐसी बौछार, धूल में मिल गए 16 सीजन के पुराने रिकॉर्ड