Kl Rahul: जानबूझ खराब प्रदर्शन करता तो...ट्रोल करने वालों को राहुल का करारा जवाब, कहा- धोनी-कोहली से सीखी ये खास चीज

Kl Rahul: जानबूझ खराब प्रदर्शन करता तो...ट्रोल करने वालों को राहुल का करारा जवाब, कहा- धोनी-कोहली से सीखी ये खास चीज

भारतीय बैटर केएल राहुल (Kl Rahul) ने सोशल मीडिया ट्रोलिंग को लेकर बड़ा बयान दिया है. पिछले कुछ सालों से केएल राहुल लगातार इसका शिकार हो रहे हैं. ऐसे में उन्होंने कहा है कि, कई बार उनपर इसका असर हुआ है. राहुल बल्ले के साथ लगातार फेल हो रहे हैं. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में वो पूरी तरह फेल रहे. वहीं आईपीएल में भी वो कुछ खास नहीं कर पाए. जहां अंत में चोट के चलते उन्हें पूरे टूर्नामेंट से बाहर जाना पड़ा.

 

बॉर्डर गावस्कर सीरीज के दौरान राहुल ने दो टेस्ट मैचों में हिस्सा लिया और इस बल्लेबाज ने 12.66 की औसत के साथ सिर्फ 38 रन ही बनाए. ऐसे में अंत में टीम ने शुभमन गिल को मौका दिया. राहुल इस साल लखनऊ के कप्तान थे, लेकिन आईपीएल में भी उनकी स्ट्राइक रेट पर लगातार सवाल उठे. 9 मैचों में इस बल्लेबाज ने 113.22 की स्ट्राइक रेट के साथ कुल 274 रन ठोके.

 

ट्रोलिंग से मुझपर असर होता है: राहुल


राहुल को अंत में चोट लग गई जिसके चलते वो आईपीएल से तो बाहर हुए ही साथ में वो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप से भी बाहर हो गए. ऐसे में द रणवीर शो पर बात करते हुए राहुल ने सोशल मीडिया ट्रोलिंग को लेकर बड़ा बयान दिया. राहुल ने कहा कि, मुझपर इसका असर होता है. वहीं दूसरे खिलाड़ियों पर भी इसका असर पड़ता है.

 

31 साल के इस बल्लेबाज ने कहा कि, कोई भी क्रिकेटर जानबूझकर खराब प्रदर्शन नहीं करना चाहता है. और सभी ये जानते हैं कि ये उनकी जिंदगी का हिस्सा है. राहुल ने आगे कहा कि, कई बार लेकिन ये ट्रोलिंग हम पर गहरा असर डालती है. लोगों को लगता है कि उनके पास कमेंट करने का ऑप्शन है तो वो कुछ भी कमेंट कर सकते हैं. लेकिन हमारी जिंदगी यही है और हम यही करते हैं. क्रिकेट के अलावा हम कुछ और नहीं कर सकते.

 

लोग सोचते हैं कि मैं अपने गेम को लेकर सीरियस नहीं हूं. लेकिन उन्हें कौन ये बताए कि हम क्रिकेट खेलना ही जानते हैं. क्या मैं ज्यादा मेहनत नहीं कर रहा हूं. स्पोर्ट्स में कोई कनेक्शन नहीं होता है. आपको मेहनत करनी होती है और उसी मेहनत पर आपको रिजल्ट मिलता है.

 

धोनी- विराट की तारीफ की


बता दें कि राहुल फिलहाल लंदन में अपनी चोट से रिकवर कर रहे हैं. राहुल ने इस पॉडकास्ट में ये भी कहा कि, उन्होंने अपने क्रिकेट करियर में एमएस धोनी और विराट कोहली से भी काफी कुछ सीखा है. राहुल ने कहा कि, धोनी मेरे पहले कप्तान थे. मैंने उनसे काफी कुछ सीखा है. वो हर किसी के साथ अच्छा रिश्ता लेकर चलते हैं. आपके लिए कोई लड़ सके और आपके साथ रहे, मैंने धोनी के साथ यही सीखा है. वहीं राहुल ने विराट को लेकर कहा कि, विराट ने फिटनेस को एक अलग मुकाम पर पहुंचा दिया है. वो जिस तरह टीम की जिम्मेदारी लेते हैं, उसी का नतीजा है कि आज वो इतने ऊपर हैं. उन्होंने कई लोगों को प्रोत्साहित किया है. उनका काम करने का तरीका, डाइट, फिटनेस सबकुछ कमाल है. 

 

ये भी पढ़ें:

पोंटिंग के बदले इस लेजेंड को बनाओ दिल्ली कैपिटल्स का कोच, दिग्गज भारतीय गेंदबाज बोला- 'उन्हें लोकल टैलेंट की पहचान है'

लखनऊ के फैंस ने नवीन उल हक को किया ट्रोल, विराट-विराट के लगाए नारे, गेंदबाज ने कर दिया ये इशारा