साउथ अफ्रीका के सेंचुरियन मैदान में टेस्ट क्रिकेट करियर का दूसरा शतक जड़ने वाले केएल राहुल (KL Rahul) अब पहले विदेशी खिलाड़ी बन गए हैं. राहुल ने इससे पहले साल 2021 में सेंचुरियन में राहुल ने शतक जमाया था. अब उसी मैदान में दूसरी बार शतक जमाने के बाद राहुल ने अपने आलोचकों को करारा जवाब दे डाला. एक समय जब राहुल खराब फॉर्म से जूझ रहे थे, तब उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया. जिसको लेकर अब राहुल ने चुप्पी तोड़ी.
राहुल ने क्या कहा ?
राहुल ने साउथ अफ्रीका के सेंचुरियन में 101 रन की पारी खेलने के बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि सोशल मीडिया में खुद के खिलाफ एक समय होने वाली ट्रोलिंग को लेकर कहा कि लोगों को जो बोलना होगा बोलेंगे (लोग वही कहेंगे जो वे कहना चाहते हैं). अगर आप सबके सामने खेलते हैं तो आलोचना से दूर रहने के लिए सिर्फ प्रदर्शन ही आपका एकमात्र पैमाना होता है. बाकी सोशल मीडिया से दूर रहने में ही ख़ुशी है.
वहीं राहुल के शतक को भारत के पूर्व दिग्गज सुनील गावस्कर ने भारत के टेस्ट क्रिकेट इतिहास में टॉप-10 में शामिल किया. इस पर राहुल ने कहा कि अगर उनके जैसे महान बल्लेबाज ने ऐसा कहा है तो ये मेरे लिए काफी गर्व वाली बात है.
साउथ अफ्रीका ने बनाई पकड़
मैच की बात करें तो डेविड बेडिंगहम (56) ने डीन एल्गर (140) के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 131 रनों की साझेदारी निभाई और यहीं से टीम इंडिया बैकफुट पर चली गई. इसके बाद दिन के अंत तक साउथ अफ्रीका ने डीन एल्गर की नाबाद 140 रनों की पारी से 5 विकेट के नुकसान पर 256 रन बना डाले और भारत पर 11 रनों की बढ़त ले रखी है. जबकि टीम इंडिया ने राहुल की मदद से पहली पारी में 245 रन बनाए थे.