Asia cup 2023 से पहले टीम इंडिया के लिए बुरी खबर, श्रेयस अय्यर और केएल राहुल रहेंगे बाहर

Asia cup 2023 से पहले टीम इंडिया के लिए बुरी खबर, श्रेयस अय्यर और केएल राहुल रहेंगे बाहर

एशिया कप 2023 (Asia cup 2023) की शुरुआत में जहां एक महीने से भी कम का समय बचा हुआ है. वहीं दो महीने बाद 5 अक्टूबर से आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 भारत में ही खेला जाना है. इन दोनों टूर्नामेंट को लेकर टीम इंडिया के मैनेजमेंट ने जहां रोहित शर्मा और विराट कोहली को वेस्टइंडीज के खिलाफ दो वनडे मैचों से आराम दिया था. वहीं अब टीम इंडिया के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि पिछले काफी समय से टीम इंडिया से बाहर चलने वाले केएल राहुल (KL Rahul) और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) एशिया कप तक अब पूरी तरह से फिट नहीं हो सकेंगे. जिससे मध्यक्रम के ये दोनों बल्लेबाज टीम इंडिया से बाहर रहने वाले हैं.

 

क्रिकबज में छपी रिपोर्ट के अनुसार अय्यर और राहुल 30 अगस्त से शुरू होने वाले एशिया कप के लिए पूरी तरह से फिट नहीं हो सकेंगे. जिससे ये दोनों खिलाड़ी बाहर रह सकते हैं. अय्यर जहां मार्च महीने से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. वहीं मई माह में आईपीएल 2023 के दौरान चोटिल होने के बाद से केएल राहुल अभी तक वापसी नहीं कर सके हैं.

 

बीसीसीआई ने दी थी मेडिकल अपडेट 


वहीं कुछ दिन पहले यानि 21 जुलाई को बीसीसीआई ने टीम इंडिया के सभी चोटिल चलने वाले खिलाड़ियों पर मेडिकल अपडेट जारी की थी. इसमें केएल राहुल और अय्यर को लेकर बताया गया था कि दोनों बल्लेबाजों ने बेंगलुरु स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में बल्लेबाजी का अभ्यास शुरू कर दिया है. जिससे ये दोनों खिलाड़ी जल्द ही वापसी कर सकते हैं. मगर ताजा रिपोर्ट के अनुसार दोनों एशिया कप से बाहर रह सकते हैं.

 

जसप्रीत बुमराह की हुई वापसी 


अब दोनों खिलाड़ियों को अगर टीम इंडिया के लिए आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 खेलना है तो जल्द से जल्द मैदान में वापसी करनी होगी. बीसीसीआई ने हाल ही में टीम इंडिया के आयरलैंड दौरे के लिए टी20 टीम इंडिया का ऐलान किया था. जिसमें पिछले साल 2022 के सितंबर माह से बाहर चलने वाले जसप्रीत बुमराह को उनकी वापसी पर टी20 टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया है. जबकि प्रसिद्ध कृष्णा की भी वापसी हुई है. राहुल और अय्यर को वर्ल्ड कप खेलने का सपना साकार करना है तो अपनी फिटनेस साबित करके टीम इंडिया के मध्यक्रम को मजबूत करने में योगदान देना होगा. 

 

ये भी पढ़ें :- 

Asian Champions Trophy : चीन को मात देकर जीत से आगाज करने उतरेगी भारतीय हॉकी टीम, जानें कब, कहां और किस चैनल पर होगी Live Streaming

Pakistan In World Cup 2023: पाकिस्तान वर्ल्ड कप खेलने भारत आएगा या नहीं? बिलावल भुट्टो की कमिटी में ये लोग करेंगे फैसला