दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जाने वाले भारत और ऑस्ट्रेलिया के दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन जहां स्पिनर रवींद्र जडेजा और आर. अश्विन का जलवा जारी है. वहीं टीम इंडिया के उपकप्तान केएल राहुल ने एक हाथ से जादुई कैच लेकर सभी का दिल जीत लिया है. इस कैच के जरिए जहां जडेजा ने टेस्ट क्रिकेट में 250 विकेट का बड़ा मुकाम हासिल किया. वहीं केएल राहुल का शानदार कैच सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.
जडेजा ने रचा इतिहास
केएल राहुल की अद्भुत कैच से जडेजा ने टेस्ट क्रिकेट में 2500 या उससे अधिक रन के साथ 250 या उससे अधिक विकेट लेने का कारनामा कर डाला. इस कारनामे को अंजाम देने वाले वह दुनिया के 14वें जबकि सबसे तेज अंजाम देने के मामले में दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं. जडेजा ने जहां 62वें टेस्ट मैच में 2500 या उससे अधिक रन बनाने के साथ 250 विकेट लिए. वहीं इससे पहले 55 टेस्ट मैचों में 2500 रन और 250 से अधिक विकेट इयान बॉथम ने हासिल किए थे.
मुश्किल में ऑस्ट्रेलिया
वहीं मैच की बात करें तो चायकाल की समाप्ति तक ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट पर 199 रन बना लिए थे. उसकी तरफ से क्रीज पर पीटर हैंड्सकॉम्ब (36) और पैट कमिंस (23) रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए थे. चायकाल तक भारत के लिए अश्विन तीन, शमी दो तो जडेजा एक विकेट चटका चुके थे.
ये भी पढ़ें :-
IND vs AUS Delhi Test: दिल्ली टेस्ट में रवींद्र जडेजा के रिकॉर्ड की गूंज, कपिल देव, इमरान से लेकर कैलिस तक सब पीछे छूटे
IND vs AUS : पुजारा को 100वें टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने गार्ड ऑफ ऑनर से किया सम्मानित, गावस्कर से भी मिला गिफ्ट, देखें Video