इकाना स्टेडियम की बत्ती गुल कर इस खिलाड़ी को पहनाया गया बेस्ट फील्डर का मेडल, कोच ने दूसरी बार किया सम्मानित, VIDEO

इकाना स्टेडियम की बत्ती गुल कर इस खिलाड़ी को पहनाया गया बेस्ट फील्डर का मेडल, कोच ने दूसरी बार किया सम्मानित, VIDEO
राहुल ने जीता मेडल

Story Highlights:

केएल राहुल ने दूसरी बार मेडल जीत लिया हैराहुल बल्ले और कीपिंग में अच्छा काम कर रहे हैंराहुल का नाम कोच ने स्पेशल अंदाज में बताया

भारत ने वर्ल्ड कप 2023 में अपनी छठी जीत हासिल कर ली है. रोहित और सूर्य को छोड़कर टीम इंडिया के बाकी के बल्लेबाज भले ही कुछ खास नहीं कर पाए लेकिन गेंदबजों ने अंग्रेजों की कमर तोड़ी दी और टीम इंडिया को 100 रन से जीत दिला दी. इस जीत के साथ टीम इंडिया के सेमीफाइनल में पहुंचना पक्का हो चुका है. ऐसे में जीत के बाद टीम के फील्डिंग कोच टी दिलीप हर बार टीम के एक खिलाड़ी को बेस्ट फील्डर का मेडल देते हैं और इस बार भी उन्होंने ऐसा ही किया. हर बार की तरफ फैंस को इंतजार था कि दिलीप फिर सरप्राइज देकर मेडल का ऐलान करेंगे और अंत में उन्होंने लखनऊ के इकाना स्टेडियम में ऐसा ही किया.

दूसरी बार मिली राहुल को मेडल


केएल राहुल को आईसीसी विश्व कप 2023 में दूसरी बार टीम इंडिया के फील्डिंग कोच के जरिए सर्वश्रेष्ठ फील्डर चुना गया. विराट कोहली, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर और अन्य ने एक-एक बार ये मेडल जीता है, लेकिन विकेटकीपर एकमात्र भारतीय खिलाड़ी हैं जिन्होंने अब दो बार इस मेडल पर कब्जा जमा लिया है.

अय्यर ने पहनाया मेडल


राहुल ने लखनऊ में इंग्लैंड के खिलाफ स्टंप के पीछे शानदार काम किया. इसके अलावा उन्होंने लेग साइड पर कुछ चौके भी बचाए. इस खिलाड़ी ने तेज गेंदबाजों की उठती गेंदों को भी लपक लिया. कोच बेस्ट फील्डर का ऐलान करते वक्त पूरी टीम को ड्रेसिंग रूम से बाहर लेकर गए. इसके बाद इकाना स्टेडियम की बत्ती गुल की गई और फिर राहुल की जर्सी का नंबर रोशनी में नहा गया.  1 नंबर की जर्सी अंधेरे में चमक रही थी जिसके बाद हर खिलाड़ी को ये पता चला कि राहुल ने मेडल जीत लिया है. राहुल को श्रेयस अय्यर ने मेडल पहनाया और राहुल ने इसे घुटने के बल नीचे झुक कर पहना.

 

मैच की बात करें तो भारत ने गत विजेता इंग्लैंड को 100 रन से हरा दिया. लखनऊ के इकाना स्टेडियम में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. भारत ने 50 ओवर में नौ विकेट पर 229 रन बनाए. जवाब में इंग्लैंड की 34.5 ओवर में 129 रन पर सिमट गई. टीम इंडिया ने टूर्नामेंट में लगातार छठी जीत हासिल की. वहीं, इंग्लैंड की छह मैचों में यह पांचवीं हार है. भारतीय टीम अब सेमीफाइनल में में जगह बनाने के करीब पहुंच गई है. वहीं, इंग्लैंड की टीम टूर्नामेंट से बाहर होने के कगार पर आ गई है. राहुल ने मैच में रोहित का साथ दिया और 58 गेंद पर 39 रन ठोके. राहुल ने तीन चौके लगाए.

 

बता दें कि, भारत की इंग्लैंड पर विश्व कप में 20 साल में यह पहली जीत है. उसे पिछली जीत 2003 में मिली थी. उसके बाद 2011 में दोनों टीमों के बीच मुकाबला टाई रहा था. वहीं, 2019 में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था.

 

ये भी पढ़ें:

बीच मैच में कुलदीप यादव पर भड़के कप्तान रोहित शर्मा, फैसले से हुए नाराज, VIDEO वायरल

इंग्लैंड की जीत के बाद वर्ल्ड कप में भारत ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाली बनी दूसरी टीम

पाकिस्तान में टीवी पर दिखाई बाबर आजम की पर्सनल चैट, PCB चीफ जाका अशरफ ने लीक किया मैसेज, VIDE