India A vs England Lions 1st unofficial Test : अहमदाबाद के मैदान में इंग्लैंड लायंस की टीम ने पहले चार दिवसीय टेस्ट मैच में इंडिया-ए की टीम को चेज करने के लिए 490 रनों का विशाल टारगेट दिया था. इसके जवाब में इंडिया-ए (India A vs England Lion) के तीसरे दिन के अंत तक 159 रन पर चार विकेट गिर चुके थे. लेकिन अंतिम दिन इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट टीम इंडिया का हिस्सा रहने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत (KS Bharat) ने 165 गेंदों में 15 चौके से 116 रन बना डाले थे. जबकि इंडिया-ए टारगेट से जब सिर्फ 64 रन दूर रह गई थी. तभी चौथे और अंतिम दिन की समाप्ति हो गई. जिसके चलते हार की कगार पर नजर आने वाली इंडिया-ए जहां जीत से वंचित रह गई. वहीं उसने चौथे दिन के अंत तक 5 विकेट पर 426 रन बना डाले थे. भरत के अलावा मानव सूथार ने भी 89 रनों की नाबाद पारी खेली.
केएस भरत ने शतक से दी राहत
इंग्लैंड लायंस के सामने चौथे दिन 4 विकेट पर के नुकसान पर 159 रन से आगे इंडिया-ए के बल्लेबाज मानव सुथार और साई सुदर्शन ने खेलना शुरू किया. साई शतक के करीब पहुंच चुके थे तभी 208 गेंदों में 13 चौके से 97 रन बनाकर वह कॉलम पार्किन्सन का शिकार बन गए. इसके बाद नंबर सात पर बल्लेबाजी करने आए विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत ने मोर्चा संभाला और मानव के साथ पारी को आगे बढाया. मानव और भरत के बीच छठवें विकेट के लिए 207 रनों की अजेय साझेदारी हुई. लेकिन इंडिया-ए को जीत नहीं दिला सके. इंडिया-ए के लिए मानव ने दिन के अंत तक 254 गेंदों में 16 चौके से 89 रन बनाए. जबकि भरत भी 165 गेंदों में 15 चौके से 116 रन बनाकर नाबाद रहे. भरत भले ही मैच नहीं जिता सके लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के 25 जनवरी से शुरू होने पहले टेस्ट मैच से फॉर्म हासिल करके टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को राहत जरूर दे डाली होगी. भरत और मानव की सधी बल्लेबाजी से इंडिया-ए ने मैच की समाप्ति तक 125 ओवरों में 5 विकेट पर 426 रन बनाए, जबकि जीत से उनकी टीम 64 रन पीछे रह गई.
इंग्लैंड लायंस ने इस तरह दिया 490 रन का टारगेट
वहीं मैच में इससे पहले इंग्लैंड लायंस की टीम ने पहली पारी में कीटन जेनिंग्स (154) और कप्तान जोश बोहानन (125) की बल्लेबाजी से 8 विकेट के नुकसान पर 553 रन बनाकर पहली पारी घोषित कर डाली थी. इसके बाद इंडिया-ए के लिए पहली पारी में रजत पाटीदार (151) ही खेल सके और उसने 227 रन बनाए थे. इंडिया-ए को समेटने के बाद इंग्लैंड लायंस की टीम ने अपनी दूसरी पारी 6 विकेट के नुकसान पर 163 रन बनाते फिर से घोषित कर डाली. जिससे इंडिया-ए को चेज करने के लिए 490 रनों का विशाल लक्ष्य मिला था.
ये भी पढ़ें :-
पाकिस्तान को ICC ट्रॉफी जिताने वाले कप्तान पर भारी संकट, हताश होकर छोड़ा देश और पहुंचे इंग्लैंड
IND vs ENG: टीम इंडिया में 'जूनियर धोनी' और रिंकू सिंह को मिली जगह, इंग्लैंड से लेंगे लोहा, सरफराज खान बाहर