Kuldeep Yadav Marriage : रोहित शर्मा की कप्तानी में कुलदीप यादव ने वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 में फिरकी से कहर बरपा दिया. वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद कुलदीप यादव अब बारबाडोस से अपने घरेलू शहर कानपुर पहुंचे तो उनका जोरदार स्वागत हुआ. ऐसे में कुलदीप यादव ने चैंपियन बनने के बाद अपनी शादी पर बड़ी अपडेट दे डाली.
कुलदीप यादव ने शादी पर तोड़ी चुप्पी
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के ग्रुप स्टेज के तीन मैचों के बाद टीम इंडिया जब वेस्टइंडीज पहुंची तो उन्हें खेलने का मौका मिला. कुलदीप यादव ने पांच मैचों में भारत के लिए 10 विकेट झटके और जीत में अहम योगदान दिया. ऐसे में घर पहुंचने के बाद 29 साल के हो चुके चैंपियन खिलाड़ी से जब उनकी शादी को लेकर सवाल किया गया तो कुलदीप यादव ने एनडीटीवी से बातचीत में कहा,
आपको बहुत जल्द खुशखबरी मिलने वाली है लेकिन वह बॉलीवुड एक्ट्रेस नहीं है. ये महत्वपूर्ण है कि वह मेरा और मेरे परिवार का ख्याल रखे.
रोहित-विराट के संन्यास पर कुलदीप ने क्या कहा ?
वहीं कुलदीप यादव ने आज तक से बातचीत में रोहित शर्मा और विराट कोहली के संन्यास पर कहा कि उनके लिए इससे अच्छा मौका टी20 क्रिकेट से संन्यास लेने का नहीं हो सकता था.
कुलदीप ने आगे वर्ल्ड कप 2023 की हार को याद करते हुए कहा,
जब हमने ट्रॉफी उठाई तो वर्ल्ड कप 2023 की हार का गम पूरी तरह से ख़ुशी में बदल चुका था.
कुलदीप यादव अब टीम इंडिया के प्रमुख स्पिनरों में शुमार हो चुके हैं. टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए रोहित शर्मा चार स्पिनर लेकर गए थे. जिसमें युजवेंद्र चहल ही एक भी मैच खेले बिना चैंपियन बने और घर वापस लौट चुके हैं. कुलदीप अभी तक भारत के लिए 40 टी20 मैचों में 69 विकेट ले चुके हैं.
ये भी पढ़ें :-