IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच रांची टेस्ट के तीसरे दिन की शुरुआत हो चुकी है. कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) अपने साथी बल्लेबाज ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) का पूरा साथ दे रहे हैं. कुलदीप यादव की बल्लेबाजी देख हर कोई प्रभावित है. दूसरे दिन का जब खेल खत्म हुआ तब कुलदीप नाबाद 17 रन बनाकर वापस लौटे. उनकी बैटिंग देख कमेंट्री कर रहे निक नाइट और पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर भी प्रभावित हो गए. निक नाइट ने तो यहां तक कह दिया कि कुलदीप जिस तरह से डिफेंस कर रहे हैं उन्हें देखकर ऐसा नहीं लगता कि वो एक गेंदबाज हैं.
स्मिथ से कुलदीप की तुलना
दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक कुलदीप ने कुल 72 गेंदों का सामना किया. इसी दौरान उन्होंने अपना क्लास डिफेंस दिखाया जिसे देख सुनील गावस्कर ने उनकी तुलना स्टीव स्मिथ से कर दी. गावस्कर ने कहा कि ये तो स्टीव स्मिथ की तरह खेल रहे हैं. कुलदीप यादव ने दूसरे दिन के आखिरी घंटे में दमदार बल्लेबाजी की और इंग्लैंड के गेंदबाजों को अपना विकेट नहीं लेने दिया. ध्रुव जुरेल के साथ मिलकर इस बल्लेबाज ने आठवें विकेट के लिए 42 रन की साझेदारी की. बता दें कि कुलदीप यादव की धांसू बल्लेबाजी देख ड्रेसिंग रूम के भीतर से शुभमन गिल और रोहित शर्मा भी ठहाके लगाते हुए नजर आए थे.
बशीर का बवाल
मैच की बात करें तो रांची टेस्ट मैच के दूसरे दिन इंग्लैंड ने जो रूट (122 रन नाबाद ) की पारी से पहले खेलते हुए 353 रनों का स्कोर बनाया. इसके बाद इंग्लैंड के नए नवेले स्पिनर शोएब बशीर ने भारतीय बल्लेबाजों को पिच पर टिकने नहीं दिया और दूसरे दिन के अंत तक चार विकेट झटके. जिससे भारत के एक समय 177 रन पर ही 7 विकेट गिर गए थे. लेकिन इसके बाद विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल (30 रन नाबाद) और कुलदीप यादव (17 रन नाबाद) ने दमखम दिखाकार भारत की पहली पारी को दूसरे दिन सिमटने से बचा डाला. भारत ने दूसरे दिन के अंत तक 7 विकेट पर 219 रन बनाए. भारत के लिए दूसरे दिन यशस्वी जायसवाल (73) ने जरूर दमदार पारी खेली लेकिन बाकी बल्लेबाज कुछ नहीं कर सके. जिससे टीम इंडिया संकट में फंसती नजर आ रही है.
बता दें कि इंग्लैंड की टीम की तरफ से शोएब बशीर ने अब जाकर खुद को साबित किया है. पहले टेस्ट में वीजा दिक्कतों के चलते भारत न पहुंच पाने के चलते उन्हें दूसरे टेस्ट में मौका मिला था लेकिन वो फेल रहे थे. ऐसे में तीसरे टेस्ट में उन्हें ड्रॉप कर दिया गया और फिर चौथे टेस्ट में उन्हें मौका दिया गया. इस बार उन्होंने स्टोक्स के सामने खुद को साबित कर दिया.
ये भी पढ़ें: