शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) की एशिया लायंस (Asia Lions) ने लीजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC) 2023 के फाइनल में वर्ल्ड जायंट्स को एकतरफा मुकाबले में हराकर खिताब अपने नाम कर लिया है. जैक कैलिस के दमदार 78 रन पर पानी फिर गया. क्योंकि लायंस की टीम ने 16.1 ओवर में ही 23 गेंद शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया. लायंस को 148 रन का टारगेट मिला था लेकिन अंत में टीम ने 7 विकेट से मुकाबले पर कब्जा कर लिया.
चमक उठे थरंगा- दिलशान
लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम को धांसू शुरुआत मिली. तिलकरत्ने दिलशान और उपुल थरंगा ने पारी की शुरुआत की और दोनों ने तेजी से बाउंड्री लगानी शुरू कर दी. पावरप्ले खत्म होने तक लायंस ने बिना किसी नुकसान के 72 रन बना लिए थे. थरंगा ने 9वें ओवर में ही बाउंड्री के साथ अपना अर्धशतक पूरा किया. उन्हें अपना अर्धशतक पूरा करने में सिर्फ 24 गेंद लगे. इसके बाद 10वें ओवर में दिलशान ने भी 50 रन पूरे किए और वो भी सिर्फ 32 गेंद पर. हालांकि इस जोड़ी को ब्रेट ली ने तोड़ा. इस गेंदबाज ने थरंगा को पवेलियन भेजा. थरंगा 28 गेंद पर 57 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 5 चौके और तीन छक्के लगाए.
हालांकि समित पटेल ने दिलशान को चलता किया. जब वो आउट हुए तब टीम को 42 गेंद पर 16 रन चाहिए थे. इसके बाद अगले ओवर में टीम को 36 गेंद पर 13 रन चाहिए थे और पनेसर ने अब्दुल रज्जाक को पवेलियन भेज दिया. अंत में क्रीज पर मिस्बाह उल हक और मोहम्मद हफीज बचे और दोनों ने मिलकर एशिया लायंस को 7 विकेट से 23 गेंद शेष रहते जीत दिला दी.
कैलिस के 78 रन की पारी पर फिरा पानी
इससे पहले वर्ल्ड जायंट्स को बेहद खराब शुरुआत मिली. अब्दुर रज्जाक ने मॉर्ने वैन विक को 0 पर पवेलियन भेजा. इसी ओवर में रज्जाक ने कप्तान शेन वॉटसन को 0 पर पवेलियन भेज बड़ी सफलता दिलाई. हालांकि लेंडल सिमंस ने टीम के लिए पहला छकका मारा लेकिन अगले ओवर में वो 16 गेंद पर 17 रन ठोक रनआउट हो गए. पावरप्ले के बाद जायंट्स के 31 के कुल स्कोर पर ही 3 विकेट गिर चुके थे. 7वें से 11वें ओवर तक एक भी बाउंड्री नहीं लगी. इस दौरान जैक कैलिस और रोस टेलर क्रीज पर थे. लेकिन 12वें ओवर में कैलिस ने छक्का जड़ इसका सूखा खत्म किया. 16वें ओवर में हालांकि जायंट्स ने 100 रन का आंकड़ा पार कर दिया. 17वें ओवर में कैलिस ने अपना अर्धशतक पूरा किया. इस बल्लेबाज ने थिसारा परेरा की गेंद पर छक्का जड़ ये कमाल किया. लेकिन श्रीलंकाई पेसर ने कमाल की वापसी की और टेलर को 32 पर चलता किया.
इसके बाद क्रीज पर पॉल कॉलिंगवुड आए लेकिन वो रिटायर्ड हर्ट होकर चले गए. कैलिस ने अंतिम ओवरों में बाउंड्री लगाई और 54 गेंद पर 78 रन बनाकर अंत तक नाबाद रहे. अपनी पारी में इस बल्लेबाज ने 5 चौके और 3 छक्के लगाए. कैलिस की धांसू पारी की बदौलत जायंट्स ने 4 विकेट के नुकसान पर स्कोरबोर्ड पर कुल 147 रन टांगे.