LSG के बैटर ने रॉयल्स के लिए ठोका तूफानी शतक, 9 छक्के से 115 रन उड़ाकर टीम को दिलाई विस्फोटक जीत

LSG के बैटर ने रॉयल्स के लिए ठोका तूफानी शतक, 9 छक्के से 115 रन उड़ाकर टीम को दिलाई विस्फोटक जीत
CPL में मैच के दौरान शॉट खेलते क्विंटन डी कॉक

Story Highlights:

CPL, Quinton de Kock Century : वेस्टइंडीज में बरबाडोस रॉयल्स की दमदार जीत

CPL, Quinton de Kock Century : क्विंटन डी कॉक ने खेली 115 रन की पारी

CPL, Quinton de Kock Century : वेस्टइंडीज में जारी कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) में बरबाडोस रॉयल्स की टीम से खेलने क्विंटन डी कॉक ने तूफानी शतक ठोका. आईपीएल 2024 सीजन तक लखनऊ सुपर जायंट्स का हिस्सा रहने वाले  डी कॉक ने सीपीएल में रॉयल्स के लिए 68 गेंदों में आठ चौके और नौ छक्के उड़ाकर 115 रनों की तूफानी पारी खेली. जिससे बारबाडोस रॉयल्स ने पहले खेलते हुए 205 रन बनाए और गयाना अमेजन वॉरियर्स की टीम इसके जवाब में 173 रन ही बना सकी. जिससे रॉयल्स ने पांचवें मैच में चौथी जीत दर्ज की और अब अंकतालिका में आठ अंकों के साथ टॉप पर आ गई है. जबकि तीन मैच लगातार जीतने वाली गयाना को पहली हार का सामान करना पड़ा है.

क्विंटन डी कॉक ने ठोका रॉयल शतक 


बारबाडोस रॉयल्स के लिए ब्रिजटाउन के मैदान में सलामी बल्लेबाजी करने उतरे क्विंटन डी कॉक ने गयाना के गेंदबाजों की क्लास लगा दी. डी कॉक ने अकेले मोर्चा संभाला और शुरू से अटैक करते हुए 68 गेंदों में आठ चौके व नौ छक्के से 115 रन बनाए. जबकि उनके अलावा अंत में जेसन होल्डर ने 10 गेंदों में एक चौके व तीन छक्के से 28 रन की नाबाद पारी खेली. जिससे बारबाडोस की टीम ने 20 ओवर में छह विकेट पर 205 रन का विशाल टोटल बनाया. गयाना के लिए सबसे अधिक तीन विकेट रेमन रीफर ने बनाए.

 

ये भी पढ़ें :- 

पूर्व भारतीय क्रिकेटर को 1 महीने के भीतर ही इस टीम ने हेड कोच पद से हटाया, सचिन- द्रविड़ के साथ मैदान पर दिखा चुका है जलवा

भारत की टीम में आया पंजाब का का 6 फीट 5 इंच लंबा गेंदबाज, बांग्लादेश के खिलाफ क्या काम आएगी गौतम गंभीर की बड़ी चाल

Pakistan One Day Cup : उस्मान खान के शतक और हसनैन के 'पंजे' से जीती शादाब खान की टीम, 50 रन से डॉल्फ़िन को दी मात