IPL 2024: क्या एक दूसरे से भिड़ेंगे जस्टिन लैंगर और गौतम गंभीर, पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ओपनर ने दिया बड़ा बयान, कहा- मुझे बुरा लगा जब वो...

IPL 2024: क्या एक दूसरे से भिड़ेंगे जस्टिन लैंगर और गौतम गंभीर, पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ओपनर ने दिया बड़ा बयान, कहा- मुझे बुरा लगा जब वो...
लखनऊ सुपर जायंट्स के कोच जस्टिन लैंगर और केकेआर के मेंटोर गौतम गंभीर

Highlights:

Justin Langer: लखनऊ सुपर जायंट्स के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर हैं

Justin Langer: लैंगर ने कहा कि उनके और गौतम गंभीर के बीच कोई टक्कर नहीं है

लखनऊ सुपर जायंट्स के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर इस बात से निराश हैं कि वह पूर्व एलएसजी मेंटोर गौतम गंभीर के साथ काम करने का मौका चूक गए, जो इंडियन प्रीमियर लीग के मेंटोर के रूप में उनकी पूर्व टीम कोलकाता नाइट राइडर्स में शामिल हो चुके हैं. गंभीर के पद छोड़न के बावजूद, लैंगर एलएसजी-केकेआर के मुकाबले में गंभीर को एक चैलेंज और फेसऑफ के रूप में नहीं देखते हैं. लैंगर ने कहा कि वो इस सीजन में कई टीम के कोच के साथ दोस्त हैं. ऐसे में गंभीर के साथ कुछ अलग नहीं होगा.

 

गौतम गंभीर के साथ मेरा कोई फेसऑफ नहीं होगा: लैंगर


जब लैंगर ने मीडिया को संबोधित किया तो उन्होंने गंभीर के एलएसजी से केकेआर में जाने के बारे में बात की. उन्होंने कहा, "कोई आमना-सामना नहीं होगा. जब वह केकेआर के लिए रवाना हुए तो मुझे निराशा हुई लेकिन वह केकेआर में हीरो हैं. हम अच्छे दोस्त हैं. वहीं अगर हम डीसी की बात करें तो वहां मेरे अच्छे दोस्त रिकी पोंटिंग कोच हैं. फिर सीएसके, स्टीफन फ्लेमिंग और माइकल हसी अच्छे दोस्त हैं.”

 

हर कोच मेरा दोस्त है


एलएसजी में गंभीर के कार्यकाल के दौरान, टीम ने 2022 और 2023 में दोनों सीजन में प्लेऑफ में जगह बनाई. दूसरी ओर, केकेआर अपने कप्तान श्रेयस अय्यर सहित टीम के कुछ सीनियर खिलाड़ियों नहीं होने के कारण फिलहाल टेंशन में है. गंभीर 2012 और 2014 में दोनों खिताब जीतने वाले सीजन में केकेआर के कप्तान थे. ऐसे में एक बार फिर वो टीम को चैंपियन बनाने के लिए वापस आ चुके हैं.

 

लैंगर ऑस्ट्रेलिया के साथ एक सफल कोचिंग कार्यकाल के बाद एलएसजी में शामिल हुए हैं. उन्होंने अपनी बातचीत में कृष्णप्पा गौतम, एम सिद्दार्थ, रवि बिश्नोई और अमित मिश्रा जैसे स्पिनरों को लेकर भी बातचीत की.

 

लैंगर ने अमित मिश्रा को लेकर कहा कि वो शानदार गेंदबाज हैं और उनकी एनर्जी कमाल की है. मैंने उन्हें ट्रेनिंग करते देता है. एक लेग स्पिनर के लिए इससे अच्छी जगह नहीं हो सकती. वहीं मैंने एम सिद्दार्थ और गौतम को भी देखा है. सभी ट्रेनिंग में खूब पसीना बहा रहे हैं.
 

ये भी पढ़ें:

Ruturaj Gaikwad: धोनी ने ऋतुराज गायकवाड़ को ही क्यों चुना चेन्नई सुपर किंग्स का कप्तान, इन आंकड़ों से समझ जाएंगे माही के भविष्य की सबसे बड़ी प्लानिंग

MS Dhoni: धोनी ने छोड़ी चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी तो रोहित शर्मा ने किया रिएक्ट, स्पेशल फोटो डाल फैंस को किया भावुक