केएल राहुल को किस बात पर पड़ी थी LSG के मालिक से सरेआम डांट? बवाल मचने के बाद सामने आई वजह‍

केएल राहुल को किस बात पर पड़ी थी LSG के मालिक से सरेआम डांट? बवाल मचने के बाद सामने आई वजह‍
हार के बाद गुस्‍से में केएल राहुल से बात करते संजीव गोयनका

Highlights:

KL Rahul-Sanjiv Goenka: केएल राहुल को टीम मालिक से हार के बाद डांट खानी पड़ी थी

KL Rahul-Sanjiv Goenka: संजीव गोयनका ने सरेआम राहुल को डांटा था

लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोयनका ने दो दिन पहले सरेआम अपने कप्‍तान केएल राहुल को डांट दिया था. जिस पर जमकर बवाल मच गया. सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों 10 विकेट से मैच गंवाने के बाद राहुल को मैदान पर डांट सुननी पड़ी. टीम के मालिक उन पर भड़क गए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ.  वीडियो वायरल होने के बाद लखनऊ के कैंप में भी हलचल है. 


लखनऊ के साथ राहुल के लंबे भविष्‍य को लेकर भी काफी अटकलें थी. मैच के बाद मैदान पर लगे कैमरों ने गोयनका और राहुल पर फोकस किया. कमेंटेटर और साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्‍तान ग्रेम स्मिथ का कहना था कि इमोशंस उमड़ रहे हैं और दोनों के बीच ऐसी बातचीत बंद कमरे में होनी चाहिए. उन्‍होंने कहा था कि राहुल को प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में एक्‍सप्‍लेन करना चाहिए कि दोनों के बीच वहां पर क्‍या चर्चा चल रही थी. 

 

क्‍यों पड़ी राहुल को डांट?

राहुल को सरेआम किस बात पर डांट पड़ी, इसे लेकर भी कई तरह की बातें चल रही है, मगर इसके पीछे की असली वजह अब सामने आई. इंडियन एक्‍सप्रेस के अनुसार ऑनर और कप्‍तान के बीच ज्‍यादातर बातचीत लखनऊ की बैटिंग को लेकर हुई. बैटिंग में टीम की अप्रोच तीखी बातचीत का मुख्‍य पॉइंट था. दरअसल हैदराबाद के हाई स्‍कोरिंग मैदान पर लखनऊ की टीम 20 ओवर में 4 विकेट पर 165 रन ही बना पाई थी. जवाब में हैदराबाद के ओपनर्स ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ने 9.4 ओवर में टारगेट हासिल कर लिया. 

 

टीम के खेलने के अंदाज पर सवाल

जहां हेड और अभिषेक का स्‍ट्राइक रेट 296.66 और 267.85 का था. वहीं केएल राहुल का स्‍ट्राइक रेट 87.87 का था. रिपोर्ट के अनुसार टीम के साथ यात्रा करने वाले कुछ सदस्‍यों ने बताया कि टीम ऑनर ने टीम के खेलने की शैली पर सवाल खड़े किए है और इरादे की कमी पर निशाना किया. इस बड़ी हार से लखनऊ का नेट रन रेट भी प्रभावित हुआ. नेट रन रेट खराब होने के कारण अब उन्‍हें लीग में आगे पहुंचने के लिए बाकी के मैचों पर निर्भर रहना होगा.  बवाल के एक दिन बार टीम का माहौल काफी भारी रहा, इसके बावजूद सब कुछ हमेशा ही तरह चला. 
 

ये भी पढ़ें-

विराट कोहली के नाम वर्ल्‍ड रिकॉर्ड, दुनिया में पहली बार किसी बल्‍लेबाज ने किया ऐसा कमाल, RCB स्‍टार की उपलब्धि में तीन टीमों का हाथ

विराट कोहली ने स्ट्राइक रेट और स्पिन के सामने कमजोरी पर दिया करारा जवाब, बोले- मुझे जोखिम लेने...

PBKS vs RCB: कोहली के कमाल से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पंजाब किंग्स को 60 रन से पीटा, टूर्नामेंट से किया बाहर