Maheesh Theekshana Hamstring Injury: वर्ल्ड कप 2023 से पहले चोटिल खिलाड़ियों की लिस्ट लंबी होती जा रही है. पाकिस्तान, भारत, दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के साथ श्रीलंका की मुश्किलें बढ़ी हुई हैं. श्रीलंकाई टीम की दिक्कतों में और इजाफा हो सकता है. ऑफ स्पिनर महीष तीक्षणा (Maheesh Theekshana) एशिया कप 2023 के दौरान पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में चोटिल हो गए. तीक्षणा हैमस्ट्रिंग इंजरी से परेशान हैं. इसकी वजह से उनका एशिया कप फाइनल में खेलना मुश्किल लग रहा है. यह मैच 17 सितंबर को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा. महीष तीक्षणा श्रीलंका-पाकिस्तान के बीच एशिया कप सुपर-4 के मैच के दौरान हैमस्ट्रिंग खिंचाव से परेशान हुए. इसकी वजह से वह 14 सितंबर को खेले गए मुकाबले में बैटिंग के लिए नहीं उतरे. उनसे पहले मथीशा पथिराना और प्रमोद मदुशन को भेजा गया था.
तीक्षणा पाकिस्तान के खिलाफ मैच में फील्डिंग करते हुए चोटिल हुए. उनकी चोट कितनी गंभीर है यह साफ नहीं हो पाया. इस पता करने के लिए स्कैन का सहारा लिया गया है. श्रीलंका क्रिकेट ने 14 सितंबर को एक्स पर लिखा, महीष तीक्षणा की दायीं हैमस्ट्रिंग में खिंचाव है. उनका कल (15 सितंबर) को स्कैन किया जाएगा जिससे हालत का पूरा पता लगेगा. तीक्षणा श्रीलंका की बॉलिंग के दौरान कई बार मैदान से बाहर गए थे. वे लंगड़ाते हुए देखे गए थे लेकिन 42 ओवर के मैच में उन्होंने नौ ओवर का स्पैल पूरा किया था. पाकिस्तानी पारी के 39वें ओवर के दौरान वे साथी खिलाड़ियों की मदद से मैदान से बाहर गए थे.
पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में तीक्षणा ने नौ ओवर में 42 रन दिए थे और एक विकेट लिया था. उन्होंने एशिया कप में पांच मैच में आठ विकेट शिकार किए हैं. इस दौरान उनकी विकेट निकालने की औसत 29.12 और स्ट्राइक रेट 33.87 की रही है. साथ ही उन्होंने 5.15 की इकॉनमी से रन दिए हैं. वे श्रीलंका के लिए नई गेंद से स्पिन बॉलिंग का जिम्मा संभालते हैं. इस लिहाज से फाइनल में उनकी भूमिका अहम रहेगी.
श्रीलंका के ये स्टार पहले से हैं चोटिल
श्रीलंका तीक्षणा से पहले वानिंदु हसरंगा, लाहिरु कुमारा, लाहिरु मदुशंका और दुष्मंता चमीरा की चोटों से परेशान हैं. ये चारों अलग-अलग चोटों की वजह से एशिया कप 2023 का हिस्सा नहीं बन पाए थे. उम्मीद की जा रही है कि ये सभी वर्ल्ड कप से पहले तक फिट हो जाएंगे. श्रीलंकाई टीम ने अपने मुख्य गेंदबाजों की गैरमौजूदगी के बावजूद कमाल का खेल एशिया कप में दिखाया. उसने बांग्लादेश-पाकिस्तान को हराकर फाइनल में जगह बनाई. भारत के खिलाफ मुकाबले में भी उन्होंने जोरदार प्रदर्शन किया था और एक समय रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम की धड़कनें बढ़ा दी थी.
ये भी पढ़ें
Rohit Sharma ने बैट को हाथ लगाए बिना पूरी कर दी 'डबल सेंचुरी', सचिन के रिकॉर्ड पर निगाहें
रवींद्र जडेजा के 200 वनडे विकेट पूरे, बांग्लादेश के खिलाफ एक शिकार करते ही रचा इतिहास, कपिल देव की कर ली बराबरी
Jasprit Bumrah : जसप्रीत बुमराह को श्रीलंकाई दिग्गज चमिंडा वास ने दी चेतावनी, कहा - लंबा खेलना है तो…