भारत के खिलाफ Asia Cup Final से पहले श्रीलंका को झटका, 5 मैचों में 8 विकेट लेने वाला गेंदबाज बाहर

भारत के खिलाफ Asia Cup Final से पहले श्रीलंका को झटका, 5 मैचों में 8 विकेट लेने वाला गेंदबाज बाहर

Highlights:

भारत और श्रीलंका के बीच एशिया कप 2023 का फाइनलफाइनल से पहले महीश तीक्षणा बाहर5 मैचों में लिए थे 8 विकेट

एशिया कप का खिताब बचाने का सपना देख रही श्रीलंका की टीम को भारत के खिलाफ फाइनल से पहले बड़ा झटका लगा है. स्‍टार गेंदबाज महीश तीक्षणा फाइनल से बाहर हो गए हैं.  शानदार फॉर्म में चल रहे तीक्षणा को पाकिस्‍तान के खिलाफ करो या मरो मुकाबले में चोट लग गई थी. वो ग्रेड टू हैमस्ट्रिंग की चोट से जूझ रहे हैं. तीक्षणा के रिप्‍लेसस के तौर पर ऑलराउंडर सहान अराचिगे को बुलाया गया. जिन्‍होंने इसी साल इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्‍यू किया.

 

नई बॉल से बल्‍लेबाजों को परेशान करने वाले तीक्षणा ने इस टूर्नामेंट में 5 मैचों में कुल 8 विकेट लिए थे. उनकी चोट से श्रीलंका की टेंशन सिर्फ फाइनल को लेकर ही नहीं बढ़ी, बल्कि उनके वर्ल्‍ड कप खेलने पर भी खतरा मंडराने लगा है. तीक्षणा की चोट से कप्‍तान दासुन शनाका की मुश्किल बढ़ सकती है, क्‍योंकि टीम पहले ही वानिंदु हसरंगा, दुष्‍मंथा चमीरा, लाहिरू मदुशंका और लाहिरू कुमारा जैसे 4  स्‍टार गेंदबाजों के बिना खेल रही है. ऐसे में फाइनल से ठीक पहले तीक्षणा के बाहर होने से श्रीलंका की रणनीति भी जरूर बिगड़ी होगी.  

 

एशिया कप में तीक्षणा का प्रदर्शन

 

तीक्षणा ने इस टूर्नामेंट के ग्रुप स्‍टेज में बांग्‍लादेश के खिलाफ दो और अफगानिस्‍तान के खिलाफ एक विकेट लिया. सुपर फोर में बांग्‍लादेश के खिलाफ तीन, भारत और पाकिस्‍तान के खिलाफ ए‍क-एक विकेट लिया. भारत और श्रीलंका की टीम सुपर फोर में भी आमने-सामने हुई थी, जहां अक्षर पटेल तीक्षणा का शिकार बने थे. 

 

चोट के बावजूद गेंदबाजी

 

तीक्षणा को चोट पाकिस्‍तान के खिलाफ मुकाबले में फील्डिंग करते वक्‍त लगी थी. वो गेंदबाजी के दौरान लंगड़ाते हुए भी नजर आए थे. इसके बावजूद उन्‍होंने 42 ओवर में खेल में अपना स्‍पैल पूरा किया. 9 ओवर में उन्‍होंने 4.66 की इकोनॉमी से 42 रन दिए. उन्‍होंने मोहम्‍मद नवाज का शिकार किया.  

 

ये भी पढ़ें:- 
IND vs BAN: भारत की हार टेंशन लेने वाली नहीं, दूसरी टीमों को टेंशन देने वाली है, मैच के बाद रोहित शर्मा ने ऐसा क्‍या कह दिया?

एशिया कप से बाहर होने पर बाबर आजम पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर भड़के, जमकर गुस्सा निकाला, कोचिंग स्टाफ ने कराया शांत!

SA vs AUS मैच में टूटा भारत का सबसे बड़ा रिकॉर्ड, वनडे क्रिकेट के इतिहास में दर्ज हुआ साउथ अफ्रीका का नाम