एशिया कप से बाहर होने पर बाबर आजम पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर भड़के, जमकर गुस्सा निकाला, कोचिंग स्टाफ ने कराया शांत!

एशिया कप से बाहर होने पर बाबर आजम पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर भड़के, जमकर गुस्सा निकाला, कोचिंग स्टाफ ने कराया शांत!

Story Highlights:

श्रीलंका के खिलाफ हार के बाद बाबर आजम अपनी टीम के खिलाड़ियों पर भड़क गए.पाकिस्तान को एशिया कप सुपर-4 के अपने आखिरी मुकाबले में श्रीलंका के हाथों दो विकेट से हार मिली थी.बाबर आजम की टीम को भारत ने 228 रन से रौंद दिया था.

Babar Azam Angry: पाकिस्तान क्रिकेट टीम एशिया कप 2023 से बाहर हो गई. सुपर-4 स्टेज में भारत और श्रीलंका से हारकर बाबर आजम (Babar Azam) की टीम फाइनल में जाने से चूक गई. पिछली बार पाकिस्तान ने फाइनल खेला था लेकिन इस बार वह केवल नेपाल, बांग्लादेश और अफगानिस्तान को ही हरा पाया. श्रीलंका के खिलाफ हार के बाद बाबर आजम अपनी टीम के खिलाड़ियों पर भड़क गए. उन्होंने मैच खत्म होने के बाद ड्रेसिंग रूम में पूरी टीम को जमकर लताड़ लगाई. बाबर ने किसी खिलाड़ी को नहीं बख्शा और खुद को सुपरस्टार समझने के बजाए खेल पर ध्यान लगाने को कहा. पाकिस्तान को श्रीलंका के हाथों दो विकेट से हार मिली थी. इससे पहले भारत ने उसे 228 रन से रौंद दिया था.

पाकिस्तानी न्यूज चैनव समां टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, श्रीलंका से हार के बाद बाबर का मिजाज बिगड़ गया. उन्होंने ड्रेसिंग रूम में जाते ही अपनी नाराजगी जाहिर की. तीखे शब्दों में उन्होंने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से कहा कि वे खुद को सुपर स्टार समझना बंद करें और प्रदर्शन सुधारने पर ध्यान लगाएं. यह वर्ल्ड कप का साल है और अगर प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा तो कोई भी आप लोगों को स्टार नहीं कहेगा. सभी खिलाड़ी खुद को ठीक कर लें. अगर प्रदर्शन ठीक रहता तो टीम एशिया कप में आगे जाती लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

सपोर्ट स्टाफ ने बाबर को किया शांत

 

एशिया कप में कैसा रहा बाबर का प्रदर्शन

 

बाबर का प्रदर्शन भी एशिया कप के दौरान औसत रहा. नेपाल के खिलाफ नाबाद 151 रन के बाद उनका सर्वोच्च स्कोर 29 रन रहा था. इसके अलावा बाकी के दो मैच में उन्होंने 10 और 17 रन बनाए. उन्होंने टूर्नामेंट में कुल 207 रन बनाए लेकिन इनमें अगर नेपाल मैच के रन घटाए जाए तो मामला गंभीर दिखेगा. बाबर अभी वनडे क्रिकेट के नंबर वन बल्लेबाज हैं.

 

ये भी पढ़ें

Asia Cup Final से पहले श्रीलंका की बढ़ी मुसीबत, बल्लेबाजों को नचाने वाला स्टार चोटिल, भारत का सामना करना मुश्किल

Rohit Sharma ने बैट को हाथ लगाए बिना पूरी कर दी 'डबल सेंचुरी', सचिन के रिकॉर्ड पर निगाहें
रवींद्र जडेजा के 200 वनडे विकेट पूरे, बांग्लादेश के खिलाफ एक शिकार करते ही रचा इतिहास, कपिल देव की कर ली बराबरी