'मैंने बाबर आजम का क्या बिगाड़ा है...', शाहिद अफरीदी को जवाब देते हुए आमिर ने क्यों कहा ऐसा ?

'मैंने बाबर आजम का क्या बिगाड़ा है...', शाहिद अफरीदी को जवाब देते हुए आमिर ने क्यों कहा ऐसा ?

पाकिस्तान के धाकड़ तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) ने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी के उस बयान पर अब तीखा जवाब दिया है. जिस पर अफरीदी ने कहा था कि पाकिस्तान सुपर लीग में एक घटना के बाद मैंने उसे समझाया और डांट भी लगाई थी. इस पर अब जवाब देते हुए आमिर ने कहा कि अफरीदी ने डांट नहीं लगाई बल्कि सिर्फ मेरी तारीफ की थी. जबकि आमिर ने आगे बाबर आजम को लेकर भी बड़ा बयान दे डाला है.

 

बाबर से कैसे नजर मिलाओगे 


दरअसल, पाकिस्तान सुपर लीग में काराची किंग्स और पेशावर जाल्मी के बीच मैच खेला गया. इस मैच में आमिर ने एग्रेशन के चलते जहां बाबर आजम की तरफ गेंद को उठाकर फेंका. वहीं नए बल्लेबाज हसन नवाज के साथ भी वह उलझ गए थे. जिस पर शाहिद अफरीदी ने खुलासा करते हुए कहा था कि मैंने मैसेज करके आमिर को समझाया और डांट भी लगाई है. मैंने आमिर से कहा कि तुम क्या चाहते हो. तुमने इतना सम्मान हासिल किया है. तुम्हे एक नया मौका मिला है और आप ये सब क्यों कर रहे हो. अगर आपको बाबर आजम की कप्तानी में खेलना पड़ा तो फिर आप इन सब हरकतों के बाद बाबर से कैसे नजरे मिलाएंगे.

 

आमिर ने बाबर को लेकर क्या कहा?


पाकिस्तान के मोहम्मद आमिर ने अफरीदी के इसी बयान को गलत ठहराते हुए एआरवाई के साथ बातचीत में कहा कि अफरीदी ने मुझे डांट नहीं लगाई बल्कि मेरी गेंदबाजी की तारीफ की थी. उन्होंने मेरी इंजरी के बारे में पूछा. आप बाबर का सामना कैसे करेंगे और ये सब बातें कहां से आई. मैं नहीं जानता. उन्होंने मुझसे ऐसा कुछ नहीं कहा था और ऐसी कोई भी बात उन्होंने मैसेज में नहीं लिखी थी. आखिर बाबर आजम का भला मैंने क्या बिगाड़ा है. मुझे लगता है कि अफरीदी काफी जल्दी में बोलते हैं तो गलती से ये सब उनके मूंह से निकल गया होगा. 

 

ये भी पढ़ें :- 

Minnu Mani: मजदूर पिता ने क्रिकेट के लिए लिया लोन, 4 बस बदलकर करने जाती थी प्रैक्टिस, जानें कौन है टीम इंडिया में चुनी गई केरल की पहली महिला क्रिकेटर

WI सीरीज से पहले विराट कोहली का धांसू वर्कआउट, कहा- हर दिन होना चाहिए...8 साल, शेयर की फोटो