ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) अपनी धांसू बल्लेबाजी और गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं. लेकिन फील्डिंग में भी उनका जवाब नहीं है. बिग बैश लीग में मेलबर्न स्टार्स और होबार्ट हरिकेन्स के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. इस दौरान मैकलिस्टर राइट बेहतरीन फॉर्म में नजर आ रहे थे. ये बल्लेबाज 18 गेंद पर 33 रन ठोक चुका था. अपनी पारी में राइट तीन चौके और दो छक्के लगा चुके थे. तभी पाकिस्तानी गेंदबाज उसामा मीर गेंदबाजी के लिए आए और उन्होंने इस बल्लेबाज को आउट करने के लिए फुल टॉस का सहारा लिया.
स्टोइनिस का बवाल कैच
फुल टॉस गेंद देख राइट लालच में आ गए और उन्होंने इस गेंद को बाउंड्री पार भेजने के लिए पूरा दम लगा दिया. लेकिन उनकी टाइमिंग उनती अच्छी नहीं थी. इस दौरान गेंद हवा में गई लेकिन तभी डीप मिड विकेट से दौड़ते हुए मार्कस स्टोइनिस ने चीते की रफ्तार से कैच लपक लिया. एक समय उनका पूरा शरीर हवा में था. इस कैच को देखने के बाद राइट पूरी तरह चौंक गए. अब इस कैच को टूर्नामेंट इतिहास के बेस्ट कैचों में शामिल कर लिया गया है.
ग्लेन मैक्सवेल की टीम ने टॉस जीता और गेंदबाजी का फैसला किया. टीम को 6 रन पर ही पहली सफलता मिली जब वेड सिर्फ 1 रन बनाकर चलते बने. हालांकि इसके बाद कैलेब जेवेल और मैकलिस्टर राइट के बीच 78 रन की साझेदारी हुई. लेकिन इस साझेदारी को टीम के कप्तान ग्लेन मैक्सवेल ने तोड़ा. इसके अलावा निखिल चौधरी ने भी अच्छी पारी खेली और 16 गेंद पर 32 रन बनाए. इस तरह पूरी टीम 19. 4 ओवरों में 155 रन ही बना पाई.
रऊफ और मैक्सवेल का कमाल
होबार्ट हरिकेन्स को 155 रन पर रोकने का श्रेय पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ और टीम के कप्तान ग्लेन मैक्सवेल को जाता है. दोनों ही गेंदबाजों ने कमाल कर दिया. लगातार दूसरे मैच में रऊफ ने 3 विकेट लिए हैं. इस गेंदबाज ने 3 ओवरों में 24 रन देकर कुल 3 विकेट लिए. इसके अलावा ग्लेन मैक्सवेल ने 4 ओवरों में 29 रन देकर 3 विकेट लिए. बता दें कि मैक्सवेल के लिए फिलहाल सबकुछ अच्छा चल रहा है. इस बल्लेबाज के लिए वनडे वर्ल्ड कप 2023 बेहद शानदार साबित हुआ था. वहीं मैक्सवेल ने भारत के खिलाफ टी20 सीरीज में भी कमाल किया था. फिलहाल ये खिलाड़ी पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा नहीं है. लेकिन मैक्सवेल बीबीएल में अपना जादू बिखेर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: