IND vs ENG: इंग्लैंड के निशाने पर रहेंगे रोहित शर्मा, मार्क वुड ने खोले प्लानिंग के राज, बोले- मुझे पता है...

IND vs ENG: इंग्लैंड के निशाने पर रहेंगे रोहित शर्मा, मार्क वुड ने खोले प्लानिंग के राज, बोले- मुझे पता है...
मार्क वुड का यह टेस्ट खिलाड़ी के तौर पर यह दूसरा भारत दौरा है.

Story Highlights:

IND vs ENG Test: इंग्लिश टीम रोहित शर्मा को शॉर्ट बॉल के जाल में फंसाने की कोशिश करेगी.

IND vs ENG Test: मार्क वुड 2021 के भारत दौरे पर भी इंग्लैंड क्रिकेट टीम का हिस्सा थे.

India vs England Test: भारत के खिलाफ पांच टेस्ट मैच की सीरीज के लिए इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने काफी प्लानिंग की है. इस सीरीज के दौरान टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को निशाने पर रखा जाएगा और उनके लिए खास तैयारी की गई है. यह बात सबको पता है कि भारतीय कप्तान शॉर्ट बॉल पसंद करते हैं और इन पर बड़े शॉट्स लगाते हैं. इंग्लैंड को भी यह जानकारी है और उसने इसका जवाब देने के लिए रणनीति बनाई है. इंग्लिश टीम के तेज गेंदबाज मार्क वुड ने बताया कि रोहित शर्मा को रोकना उनकी टीम की योजनाओं में शामिल है. हालात के हिसाब से वे और उनके साथी अपनी योजनाओं को अंजाम देंगे. उन्होंने 23 जनवरी को प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बारे में विस्तार से बात की. भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट 25 जनवरी से हैदराबाद में खेला जाएगा.

वुड ने कहा कि रोहित को शॉर्ट पिच गेंदों के विवेकपूर्ण इस्तेमाल से नियंत्रित किया जाएगा. पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत को हराने की योजना में यह रणनीति प्रमुख रूप से शामिल है. इंग्लिश तेज गेंदबाज ने कहा कि भारत में भले ही पिचेज धीमी रहे लेकिन वे इनसे भी उछाल हासिल करे का जतन करेंगे. वुड ने प्रेस कांफ्रेस में कहा, ‘जब मैं मैदान पर उतरूंगा तो परिस्थितियों का आकलन किया जाएगा. यहां बाउंसर का कम ही इस्तेमाल होता है लेकिन पिच कभी-कभी दोहरी गति वाली हो सकती है और यदि यह धीमी भी है तो गेंदबाजों को मदद मिल सकती है क्योंकि बल्लेबाज को शॉट खेलने में दिक्कत होगी. मुझे पता है कि रोहित जैसा खिलाड़ी शॉर्ट गेंद के खिलाफ कितना अच्छा है. इसका मतलब यह नहीं है कि मैं बाउंसर नहीं फेंकूंगा. इसका मतलब सिर्फ यह है कि मुझे बेहद सटीक होना होगा और सही समय पर गेंदबाजी करनी होगी.’

वुड ने बताया कैसे भारत के खिलाफ रच सकते हैं इतिहास

 

ये भी पढ़ें

T20 World Cup: जिन्होंने भारत को जिताया वर्ल्ड कप, सूर्या-रोहित के बने साथी, अब वे ही हराने को हुए उतारू

क्या शोएब मलिक ने BPL 2024 में मैच फिक्सिंग की? एक ओवर में फेंके तीन नो बॉल, फैंस ने लगाई क्लास
India vs England टेस्ट सीरीज में ये 4 बड़े रिकॉर्ड दांव पर, जानिए कौन किसे पीछे छोड़ेगा