IPL 2024 : मयंक यादव ने अपने अगले टारगेट का किया खुलासा, LSG को दो मैच जिताने के बाद कहा - ये सिर्फ शुरुआत और मैं...

IPL 2024 : मयंक यादव ने अपने अगले टारगेट का किया खुलासा, LSG को दो मैच जिताने के बाद कहा - ये सिर्फ शुरुआत और मैं...
आईपीएल 2024 सीजन के दौरान गेंदबाजी करने वाले मयंक यादव

Highlights:

IPL 2024, Mayank Yadav : मयंक यादव ने बताया अपना टारगेट

IPL 2024, Mayank Yadav : मयंक यादव ने आरसीबी के खिलाफ चटकाए 3 विकेट

IPL 2024, Mayank Yadav : आईपीएल 2024 सीजन में मयंक यादव ने अपनी 150 से अधिक रफ़्तार वाली गेंदों से न सिर्फ सबका दिल जीता बल्कि केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स को दो मैच भी जिता डाले. मयंक ने पिछले डेब्यू मैच में तीन विकेट लेकर जहां पंजाब किंग्स के सामने जीत दिलाई. इसके बाद आरसीबी के खिलाफ लगातार दूसरे मैच में भी तीन विकेट लेकर लखनऊ को जीत दिला डाली. इस तरह लगातार दो मैचों में प्लेयर ऑफ़ द मैच बनने के बाद मयंक यादव ने अब अपना अगला टारगेट बता डाला है.

 

मयंक यादव ने 2 मैच में चटकाए 6 विकेट 

 

21 साल के मयंक ने दो मैचों में अपनी तूफानी स्पीड से 6 विकेट लेने के बाद कहा,

 

लगातार दो बार प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवॉर्ड जीतकर काफी अच्छा लग रहा है. मुझे इस बात की भी ख़ुशी है कि हमने दोनों मैच जीते और मेरा टारगेट यही है कि मैं जितना अधिक संभव हो सके भारत के लिए खेल सकूं. मेरे हिसाब से ये तो सिर्फ शुरुआत है और मेरे प्रमुख लक्ष्य टीम इंडिया में जगह बनाना है.

 

 

मयंक ने दोनों मैचों में अपनी स्पीड से सभी का ध्यान खींचा. वह आईपीएल में लगातार 150 से अधिक की रफ्तार से गेंदबाजी कर रहे हैं. इतना ही नहीं आरसीबी के खिलाफ इस आईपीएल 2024 सीजन की सबसे तेज 156.7 किलोमीटरप्रतिघंटे की रफ्तार वाली गेंद भी फेंकी. आरसीबी के सामने भी 150 वाली रफ्तार से गेंदे फेंकी और 4 ओवर के स्पेल में 14 रन देकर तीन विकेट झटके. मयंक ने अपनी स्पीड को लेकर कहा,

 

मेरे हिसाब से इस स्पीड से गेंदबाजी करने के लिए कई सारी चीजें महत्वपूर्ण हैं. इसमें मेरी डाइट, नींद और कड़ी ट्रेनिंग शामिल हैं. अगर आप तेज गेंदबाजी करना चाहते हैं तो फिर आपको अपने खान-पान व रिकवरी पर भी अधिक से अधिक ध्यान रखना चाहिए.

 

ये भी पढ़ें :- 

RCB vs LSG: मयंक यादव की रफ्तार से विकेटकीपिंग में चोटिल हुए केएल राहुल, कहा- उसकी एक गेंद...

RCB vs LSG: मयंक यादव की पेस देख हिल गए क्विंटन डी कॉक, इस बल्लेबाज को लेकर कहा- इसलिए तो उसे ज्यादा पैसे दिए गए हैं

RCB vs LSG: मयंक यादव की रफ्तार ने उड़ाए आरसीबी बल्लेबाजों के तोते, घर पर फिर मिली हार, लखनऊ ने 28 रन से दी पटखनी