Mayank Yadav Ruled Out IPL 2024 : आईपीएल 2024 सीजन में 21 साल के घातक तेज गेंदबाज मयंक यादव ने डेब्यू करते हुए अपनी 150 से लेकर 155 तक की रफ्तार वाली गेंदों से सभी का दिल जीता. इतना ही नहीं मयंक ने आते ही लगातार दो मैचों में तीन-तीन विकेट हॉल लेकर प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवॉर्ड भी जीता था. लेकिन इसके बाद मयंक को किसी की नजर लग गई और चोटिल होकर वापसी करने के बाद फिर से समस्या खड़ी होने से अब उनका आईपीएल 2024 सीजन में दोबारा गेंदबाजी करना काफी मुश्किल हो चला है. इसकी जानकारी लखनऊ के कोच जस्टिन लैंगर ने देते हुए बताया कि उसका बाहर रहना हमारे लिए काफी नुकसानदायक साबित हो सकता है.
मयंक को दो बार एक ही जगह आई चोट
दरअसल, आईपीएल करियर के पहले दो मैच खेलने के बाद मयंक यादव तीसरे मैच में गुजरात के सामने चोटिल हो गए थे. उनके पेट के निचले हिस्से में दर्द उठा था. इसके पांच मैच बाद जब उन्होंने फिर से वापसी की तो मुंबई इंडियंस के सामने कोटे के पूरे 4 ओवर भी नहीं फेंक सके थे कि उन्हें लाइव मैच में मैदान छोड़कर बाहर जाना पड़ा. अब लखनऊ की टीम को जब रविवार यानि 5 अप्रैल को केकेआर के सामने अपने घरेलू मैदान में खेलना है तो उनके कोच जस्टिन लैंगर ने मयंक यादव को लेकर काफी बुरे संकेत दिए हैं.
जस्टिन लैंगर ने क्या कहा ?
जस्टिन लैंगर ने मयंक यादव की इंजरी पर कहा,
उसने मुंबई के खिलाफ मैच के बाद जसप्रीत बुमराह से भी काफी बातचीत की और जब तक तेज गेंदबाज 25 से 26 साल के नहीं हो जाते. उन्हें इंजरी होती रहती है. उसने मुंबई के खिलाफ मैच से पहले काफी गेंदबाजी की थी और बिल्कुल भी दर्द नहीं हो रहा था, लेकिन ये उसके लिए काफी निराशाजनक बात है और लखनऊ को भी उसकी काफी कमी खलने वाली है. मेरे ख्याल से शायद अब वह टूर्नामेंट के बाकी मैच नहीं खेल पाएगा.
4 मैच ही जैसे-तैसे खेल सके मयंक यादव
जस्टिन लैंगर के इसी बयान से साफ है कि अपनी तेज रफ्तार गेंदों से धमाल मचाने वाले मयंक यादव के लिए अब आईपीएल 2024 सीजन समाप्त हो चुका है. इस सीजन अभी तक वह चार मैचों में सात विकेट ले चुके हैं. जबकि लखनऊ के लीग स्टेज के चार मैच बाकी है और उनकी टीम 6 जीत से प्लेऑफ के काफी नजदीक खड़ी है. मगर मयंक जैसे तेज गेंदबाज का बाहर होना उन्हें काफी खलने वाला है.
ये भी पढ़ें :-