सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) 16 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मुकाबले में 25 गेंद में 43 रन की पारी खेली. इसके जरिए उन्होंने फॉर्म वापसी के संकेत दिए. केकेआर के खिलाफ मैच से पहले सूर्या आईपीएल 2023 के पहले तीन मैच में 16 रन बना सके थे. चेन्नई के खिलाफ मुकाबले में तो उनका खाता तक नहीं खुला था. मगर रविवार को मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की कप्तानी करते हुए इस बल्लेबाज ने चार चौके व तीन छक्के लगाए. इस दौरान उन्होंने वे शॉट भी खेले जो उनकी पहचान बन चुके हैं. सूर्या ने बताया कि शांतचित्त रहने की वजह से उन्हें रन बनाने में मदद मिली.
कोलकाता पर पांच विकेट से जीत के बाद सूर्या ने कहा, 'मैं आराम से चलते हुए विकेट तक गया, पहली छह-सात गेंदों में अपना वक्त लिया. और फिर मैंने सोचा कि अगर मैं आंखें जमाए रहता हूं तो पारी को आगे ले जा सकता हूं. हमें पहले सात से 10 ओवर में स्मार्ट तरीके से बल्लेबाजी करनी थी और बाद में हमें पता था कि हमारे पास किस तरह का फायरपावर है. हमने आज वही किया और उम्मीद है कि अगले कुछ मैचों में भी यही करेंगे.'
पिच पर क्या बोले सूर्या
किशन ने 25 गेंद में पांच चौकों व पांच छक्कों से 58 रन की आतिशी पारी खेली. सूर्या ने लेग स्पिनर पीयूष चावला को भी सराहा जिन्होंने चार ओवर में 19 रन देकर एक विकेट लिया. मुंबई के कार्यवाहक कप्तान ने कहा कि यह लेजेंड्री स्पैल था.
ये भी पढ़ें
दिल्ली कैपिटल्स में लगातार 5 हार के बाद हंगामा, कोचिंग स्टाफ पर गिरेगी गाज! रिकी पोंटिंग का भविष्य अधरझूल में
IPL 2023: तीन दिशाओं में तीन फील्डर लेकिन चौथे फील्डर के हाथों में आ गिरा कैच, बोल्ट के पहले ओवर में दिखा अजीब नजारा, VIDEO