भारत और इंग्लैंड के बीच 27 जून को गयाना में टी20 वर्ल्ड कप 2024 का सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाना है. इस हाईवोल्टेज मैच से पहले माइकल वॉन ने आईसीसी पर गंभीर आरोप लगाया है. वॉन ने आईसीसी पर आरोप लगाया है कि ये पूरा टूर्नामेंट भारत के लिए है. इससे भारत को फायदा दिया गया है. वॉन के इस बयान ने नया विवाद खड़ा कर दिया है. उनका कहना है कि साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान का सेमीफाइनल त्रिनिदाद की बजाय गयाना में होना चाहिए था.
उनको लगता है कि भारत और इंग्लैंड का सेमीफाइनल पहले होना चाहिए था. उन्होंने इस पर हर किसी का ध्यान खींचा कि अफगानिस्तान को प्रैक्टिस के लिए ज्यादा समय नहीं मिला. वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल नाइट मैच था. जबकि दूसरा सेमीफाइनल दिन में खेला जाएगा, जहां मैच के दौरान बारिश की आशंका है. माइकल वॉन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते कहा-
निश्चित रूप से ये सेमीफाइनल गयाना में होना चाहिए था, लेकिन क्योंकि पूरा आयोजन भारत के लिए है, इसलिए ये दूसरों के लिए गलत है.
फाइनल में साउथ अफ्रीका
त्रिनिदाद में खेले गए पहले सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका ने अफगानिस्तान को 9 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बना ली. साउथ अफ्रीकी टीम पहली बार किसी वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची है. साउथ अफ्रीका ने पहले बैटिंग करने उतरी अफगान टीम को 11.5 ओवर में 56 रन पर समेट दिया था. इसके बाद साउथ अफ्रीका ने 8.5 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल करके फाइनल में जगह बना ली.
ये भी पढ़ें :-