इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया (England vs Australia) के बीच एशेज सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच हेडिंग्ले में जारी है. जिसके पहले दिन ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मिशेल मार्श ने 1389 दिनों बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी करते हुए धमाल मचा डाला. साल 2019 के बाद मार्श पहली बार ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट मैच खेलने उतरे और उन्होंने 102 गेंदों पर शतक जड़ने के साथ इतिहास रचा. अब इंग्लैंड की सरजमीं पर सबसे तेज शतक जड़ने वाले मिचेल मार्श दूसरे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बन गए हैं.
85 रन पर गिर गए थे 4 विकेट
हेडिंग्ले मैच के पहले दिन इंग्लैंड के गेंदबाज कहर बरपा रहे थे. जिससे ऑस्ट्रेलिया के एक समय 85 रन पर चार विकेट गिर चुके थे. इसके बाद नंबर छह पर बल्लेबाजी करने के लिए मिचेल मार्श उतरे. उन्होंने ट्रेविस हेड के साथ पारी को आगे बढाया और दोनों के बीच 5वें विकेट के लिए 155 रनों की साझेदारी हुई. जिससे ऑस्ट्रेलियाई टीम शुरुआती झटकों से उबर सकी. मार्श ने 102 गेंदों पर जहां टेस्ट क्रिकेट का तीसरा शतक पूरा किया. वहीं 118 गेंदों पर 17 चौके और चार छक्कों से 118 रन बनाकर चलते बने, इस पारी से उनके नाम एक बड़ा रिकॉर्ड जुड़ गया.
2019 में खेला था पिछला टेस्ट
मार्श की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया के लिए पिछला टेस्ट उन्होंने इंग्लैंड के ही द ओवल मैदान में 12 से 15 सितंबर के बीच साल 2019 में खेला था. जिसके 1389 दिन बाद उनकी ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम में वापसी हुई और इस मौके को भुनाते हुए पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर डाला.
इंग्लैंड में सबसे तेज शतक लगाने वाले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज :-
विक्टर ट्रम्पर- 95 गेंद पर शतक (1902)
मिचेल मार्श- 102 गेंद पर शतक (2003)
क्लेम हिल - 105 गेंद पर शतक (1902)
ट्रेविस हेड- 106 गेंद पर शतक (2023)
रिकी पोंटिंग- 113 गेंद पर शतक (2001)
23 रन के भीतर ऑस्ट्रेलिया के गिरे 6 विकेट
हालांकि मार्श के रूप में ऑस्ट्रेलिया को जैसे ही 240 के स्कोर पर 5वां झटका लगा. उसके बाद देखते ही देखते पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम महज 263 रन पर सिमट गई. यानि आखिरी 6 विकेट 23 रन के भीतर गिर गए. इंग्लैंड के लिए सबसे अधिक 5 विकेट हॉल मार्क वुड ने लिया. इसके बाद इंग्लैंड की टीम बल्लेबाजी करने आई और उसके भी पहली पारी में पहले दिन के अंत तक 68 रन पर तीन विकेट गिर गए थे.
ये भी पढ़ें :-