NZ vs AUS, T20I : ऋषभ पंत की टीम के 6.50 करोड़ वाले बैटर ने उड़ाए 7 छक्के, 216 रनों के चेज का खिलौना बनाकर ऑस्ट्रेलिया को न्यूजीलैंड पर दिलाई 6 विकेट से जीत

NZ vs AUS, T20I : ऋषभ पंत की टीम के 6.50 करोड़ वाले बैटर ने उड़ाए 7 छक्के, 216 रनों के चेज का खिलौना बनाकर ऑस्ट्रेलिया को न्यूजीलैंड पर दिलाई 6 विकेट से जीत
न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत के बाद मिचेल मार्श

Highlights:

NZ vs AUS, 1st T20I, Mitchell Marsh : ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हराया

NZ vs AUS, 1st T20I, Mitchell Marsh : ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मार्श ने खेली 72 रनों की तूफानी पारी

NZ vs AUS, 1st T20I, Mitchell Marsh : ऑस्ट्रेलियाई टीम इन दिनों पड़ोसी मुल्क न्यूजीलैंड दौरे पर है, जहां पर तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श का बल्ला जमकर गरजा. आईपीएल 2024 सीजन के लिए 6.50 करोड़ की रकम के साथ ऋषभ पंत वाली दिल्ली कैपिटल्स से खेलने वाले मार्श ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 216 रनों के चेज का खिलौना बनाया और 44 गेंदों में दो चौके व सात छक्के से 72 रनों की नाबाद पारी खेली. मार्श की पारी से ऑस्ट्रेलिया ने अंतिम गेंद तक 20 ओवरों में चार विकेट पर 216 रन बनाकर न्यूजीलैंड को छह विकेट से हार का स्वाद चखाया. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर डाली.

 

न्यूजीलैंड ने बनाए 215 रन 


वेलिंग्टन के मैदान पर न्यूजीलैंड के लिए सलामी बल्लेबाजी करने आए डेवोन कॉनवे ने 46 गेंदों में पांच चौके और दो छक्के से 63 रन बनाए. जबकि नंबर तीन पर आने वाले रचिन रवींद्र ने 35 गेंदों में दो चौके और छह छक्के से 68 रनों की पारी खेली. जिससे न्यूजीलैंड की टीम ने 20 ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर ऑस्ट्रेलिया के सामने 215 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया.

 

 

मार्श और डेविड ने पलटी बाजी 


216 रनों के चेज में ऑस्ट्रेलिया के एक समय 69 रन के स्कोर तक दो विकेट गिर चुके थे. सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड (24) और डेविड वॉर्नर (32) अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर सके. इस दौरान नंबर तीन पर आने वाले कप्तान मिचेल मार्श ने एक छोर संभाला, जबकि ग्लेन मैक्सवेल (25) और जोश इंग्लिस (20) भी जल्दी चलते बने. लेकिन अंत में टिम डेविड ने 10 गेंदों में दो चौके और तीन छक्के से 31 रन की नाबाद पारी से जहां बाजी पलटी. वहीं कप्तान मार्श ने भी 44 गेंदों में दो चौके और सात छक्के से 72 रनों की नाबाद तूफानी पारी खेलकर जीत में अहम योगदान दिया. इन दोनों की पारी से ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 20 ओवरों में चार विकेट पर 216 रन बनाकर न्यूजीलैंड को पहले टी20 मैच में 6 विकेट से हार का स्वाद चखाया. ऑस्ट्रेलिया को अंतिम गेंद पर चार रन की दरकार थी और टिम साउदी की गेंद पर टिम डेविड ने चौका जड़कर ऑस्ट्रेलिया को जीत दिला डाली. 

 

ये भी पढ़ें :- 

ICC Test Player Rankings: यशस्‍वी जायसवाल की लंबी छलांग, लगातार दो डबल सेंचुरी लगाकर करियर की बेस्‍ट रैंकिंग पर पहुंचे, ऋषभ पंत और रोहित शर्मा का भी बदला स्थान

IND vs ENG: पड़ोसियों ने मुंह फेरा, 6 महीने के भीतर पिता-बड़े भाई दोनों का निधन, अब रांची टेस्ट में डेब्यू कर सकता है बिहार का ये खिलाड़ी

Ranji Trophy: तिलक वर्मा की टीम को एक करोड़ का इनाम, हर एक खिलाड़ी को मिलेगी BMW, मगर पहले पूरी करनी होगी ये शर्त