Mitchell Starc Hat-Trick : 3 गेंदों में तीन विकेट लेकर मिचेल स्टार्क ने मचाया तहलका, भारत के लिए बजी खतरे की घंटी! देखें Video

Mitchell Starc Hat-Trick : 3 गेंदों में तीन विकेट लेकर मिचेल स्टार्क ने मचाया तहलका, भारत के लिए बजी खतरे की घंटी! देखें Video
मिचेल स्टार्क

Highlights:

ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क ने चटकाई हैट्रिकनीदरलैंड के तीन बल्लेबाजों को तीन गेंद में भेजा पवेलियनभारत के लिए बजी खतरे की घंटी

पांच अक्टूबर से शुरू होने वाले वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) से पहले इन दिनों वार्मअप मैच खेले जा रहे हैं. जिसमें 30 सितंबर को गुवाहाटी में भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच होने वाला वार्मअप मैच जहां पूरी तरह बारिश से धुल गया. वहीं ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ लेफ्ट आर्म तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc Hat-Trick) ने वार्मअप मैच में हैट्रिक लेकर भारत के लिए खतरे की घंटी बजा डाली है. तिरुवनंतपुरम में ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड्स के बीच मैच में भी बारिश आ गई. जिससे 23-23 ओवर का मैच खेला गया. ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए 166 रन बनाए. जबकि बाद में स्टार्क ने जैसे ही गेंद थामी नीदरलैंड्स के तीन बल्लेबाजों को तीन गेंद में पवेलियन भेजकर वर्ल्ड कप से पहले हैट्रिक लेकर शंखनाद कर डाला.

 

स्टार्क ने हैट्रिक से मचाया तहलका 


ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतने के साथ पहले खेलते हुए 7 विकेट पर 166 रन बनाए थे. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया के लिए गेंदबाजी में पहला ओवर लेकर आए स्टार्क ने 5वीं गेंद पर मैक्स ओ दाद (शून्य) को एलबीडबल्यू आउट किया. अंतिम गेंद पर फिर वेस्ले बरसी (शून्य) को क्लीन बोल्ड कर डाला. इसके बाद पारी के तीसरे ओवर में जब अपने स्पेल का दूसरा ओवर लेकर आए तो स्टार्क ने आते ही हैट्रिक बॉल यानि पहली गेंद पर बास डी लीडे (शून्य)  को भी क्लीन बोल्ड करके पवेलियन की राह दिखा डाली. जिससे नीदरलैंड्स के 12 रन के स्कोर तक ही तीन विकेट गिर गए थे.

 

 

स्टार्क की हैट्रिक भारत के लिए घातक 


अब स्टार्क की हैट्रिक से भारत के लिए खतरे की घंटी इसलिए बज गई है. क्योंकि चेन्नई के मैदान में वर्ल्ड कप 2023 के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया का सामना भारत से ही होना है. जिसमें लेफ्ट आर्म तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क टीम इंडिया के बल्लेबाज रोहित शर्मा, शुभमन गिल और विराट कोहली के सामने नई गेंद से घातक साबित हो सकते हैं. अब भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 में धमाल मचाना है तो स्टार्क जैसे गेंदबाजों के खिलाफ ख़ास प्लान बनाना होगा. 

 

ये भी पढ़ें :- 

भारत ने एक दिन में 3 खेलों में पाकिस्तान को धूल चटाई, स्क्वॉश से लेकर हॉकी तक हर जगह लहराया तिरंगा

साल 2011 के बाद से World Cup में किस टीम ने टपकाए सबसे अधिक कैच, पाकिस्तान का बुरा हाल