भारत ने एक दिन में 3 खेलों में पाकिस्तान को धूल चटाई, स्क्वॉश से लेकर हॉकी तक हर जगह लहराया तिरंगा

भारत ने एक दिन में 3 खेलों में पाकिस्तान को धूल चटाई, स्क्वॉश से लेकर हॉकी तक हर जगह लहराया तिरंगा
भारतीय तिरंगा

Highlights:

भारत ने पाकिस्तान को हराकर एशियन गेम्स में स्क्वॉश टीम इवेंट का गोल्ड जीता.भारतीय टीम ने पाकिस्तान को हॉकी में 10-2 से रौंद दिया.

भारत के लिए 30 सितंबर का दिन खेलों के लिहाज से अहम रहा. हॉकी, फुटबॉल से लेकर स्क्वॉश जैसे खेलों में भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान को पटखनी दी. एशियन गेम्स में टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने हॉकी और स्क्वॉश में पाकिस्तान धूल चटाई. इस बीच फुटबॉल में अंडर 19 सैफ चैंपियनशिप में उसने पाकिस्तानी टीम को पीटा. इस तरह भारत ने पड़ोसी पर दबदबा कायम किया. पिछले दिनों क्रिकेट में भी पाकिस्तान को टीम इंडिया से मात खानी पड़ी थी. इस लिहाज से भारतीय खिलाड़ियों ने दबदबा साबित किया है. जानिए भारत ने 30 सितंबर को कैसे पाकिस्तान को अलग-अलग खेलों में परास्त किया.

 

स्क्वॉश


इस खेल में पाकिस्तान मजबूत रहा है. उसने दो बार एशियन गेम्स में इस खेल में दो गोल्ड, तीन सिल्वर और तीन कांस्य समेत कुल आठ मेडल जीत रखे हैं. इसकी तुलना में भारत को हांगझू खेलों से पहले स्क्वॉश में केवल एक बार स्वर्ण पदक जीता था. मगर 30 सितंबर को उसने दूसरी बार एशियन गेम्स में स्क्वॉश में गोल्ड जीता. पाकिस्तान को 2-1 से पीटकर वह विजेता बना. भारत के सौरव घोषाल, महेश मनगांवकर और अभय सिंह की तिकड़ी ने यह कमाल किया. इससे पहले पाकिस्तान ने ग्रुप स्टेज में भारत को हराया था. इस हार का बदला भी भारतीय खिलाड़ियों ने चुकता किया. भारत ने इससे पहले 2014 इंचियोन खेलों में स्क्वॉश का गोल्ड जीता था.

 

 

हॉकी


भारत ने पुरुष हॉकी में पाकिस्तान को ग्रुप मुकाबले में 10-2 से रौंद दिया. यह दोनों देशों के बीच हॉकी इतिहास की सबसे बड़ी जीत का अंतर है. साथ ही भारत ने पहली बार पाकिस्तान के खिलाफ इतने गोल दागे हैं. भारत-पाकिस्तान के बीच यह सर्वाधिक गोल वाला मुकाबला रहा. भारत की ओर से कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने सबसे ज्यादा चार गोल किए. भारत ने इस जीत के साथ एशियन गेम्स 2023 के हॉकी इवेंट के सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली. उसने अभी तक अपने सभी ग्रुप मैच जीते हैं.

 

 

 

फुटबॉल


भारत ने एशियन गेम्स के बाद सैफ चैंपियनशिप में भी पाकिस्तान को पीटा. यहां पर फाइनल मुकाबले में उसने 3-0 से जीत दर्ज की. इस तरह उसने लगातार दूसरी बार यह खिताब अपने नाम किया. भारत अभी सैफ चैंपियनशिप में अंडर-16, अंडर-19 और सीनियर लेवल चैंपियन है. 
 

ये भी पढ़ें

साल 2011 के बाद से World Cup में किस टीम ने टपकाए सबसे अधिक कैच, पाकिस्तान का बुरा हाल
पाकिस्तानी खिलाड़ी के भारत में कदम रखते ही रौंगटे खड़े हो गए, कहा- जब इंडियावाले पाकिस्तान आएंगे तो...