भारत ने एशियन गेम्स 2023 में स्क्वॉश में पुरुष टीम इवेंट का गोल्ड मेडल जीत लिया. उसने पाकिस्तान को 2-1 से हराकर इन खेलों में दूसरी बार स्क्वॉश गोल्ड मेडल जीता. महेश मनगांवकर, सौरव घोषाल और अभय सिंह की तिकड़ी ने 9 साल बाद भारत को फिर से सोना दिलाया. इससे पहले भारत ने इंचियोन में टीम इवेंट में गोल्ड हासिल किया था. पाकिस्तान को हराने के लिए भारत को कड़ी मेहनत करनी पड़ी. अभय सिंह ने आखिरी मैच में गजब की वापसी करते हुए पॉइंट बटोरे और पाकिस्तान का सपना तोड़ दिया. इस नतीजे के साथ भारत ने ग्रुप स्टेज में मिली हार का बदला भी ले लिया. गोल्ड जीतने के बाद अभय भावुक हो गए. वे साथियों के गले लगकर रो पड़े.
यह हांगझू खेलों में भारत का 10वां गोल्ड और कुल 36वां मेडल है. स्क्वॉश में भारतीय महिला टीम ने कांस्य हासिल किया था. 2018 जकार्ता एशियन गेम्स में भारतीय पुरुष टीम ने कांस्य पदक हासिल किया था. इस तरह भारत ने पदक का रंग बदल दिया.
बेस्ट ऑफ थ्री फाइनल की शुरुआत भारत के लिए अच्छी नहीं रही. पाकिस्तान के नासिर इकबाल ने शुरुआती मैच जीता. उन्होंने महेश मनगांवकर को लगातार तीन गेम में 8-11, 3-11, 2-11 से हराया. सौरव घोषाल ने भारत को बराबरी दिलाई. उन्होंने पाकिस्तान के मुहम्मद आसिम खान को 3-0 से पीटा. वर्ल्ड नंबर 19 सौरव ने 11-5, 11-1, 11-3 से पाकिस्तानी खिलाड़ी को हराया. इसके बाद नूर जमान और अभय सिंह आमने-सामने आए. इन दोनों के बीच कड़ा मुकाबला हुआ. अभय ने पहला गेम जीता लेकिन अगले दो गंवा दिए.
अभय ने चौथा गेम जीतकर मुकाबले को बराबरी ला दिया. इसमें भारतीय खिलाड़ी ने लगातार चार पॉइंट बटोरे और गेम अपने नाम किया. आखिरी गेम में भी ऐसी ही कहानी दिखी. नूर मैच पॉइंट से महज दो पॉइंट दूर थे. मगर अभय ने लगातार चार पॉइंट लेकर भारतीय खेमे को झूमा दिया. यह मैच उन्होंने 11-7, 9-11, 7-11, 11-9, 12-10 से जीता.
ये भी पढ़ें
Asian games: रोहन बोपन्ना और रुतुजा ने रचा इतिहास, भारत को टेनिस में दिलाया गोल्ड
Asian Games: मनिका बत्रा ने अपने पैरों पर मारी कुल्हाड़ी, क्वार्टर फाइनल से बाहर हुई भारतीय स्टार
Asian Games 2023: जन्मदिन पर सरबजोत ने दिव्या संग मिलकर भारत को दिलाया सिल्वर, 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड में किया कमा