पिछले एशियाड में शरत कमल के साथ मिलकर मिक्स्ड डबल्स में मेडल जीतकर इतिहास रचने वाली भारत की टॉप टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा ने इस एशियन गेम्स में खुद के पैरों पर कुल्हाड़ी मार ली. मनिका विमंस सिंगल्स के क्वार्टर फाइनल से बाहर हो गई हैं. वर्ल्ड नंबर 4 चीन की वांग ने उन्हें 8-11, 12-10, 6-11, 4-11, 14-12, 5-11 से हराया. इस अहम मुकाबले में मनिका ने काफी गलतियां की. उन्हें मुकाबले में अपनी गलतियों से सबक लेने का मौका मिला था, मगर वो ऐसा करने में नाकाम रही, जिसका खामियाजा उन्हें क्वार्टर फाइनल से बाहर होकर चुकाना पड़ा. इसी के साथ सिंगल्स में भारतीय चुनौती भी पूरी तरह से खत्म हो गई है.
मनिका ने पहला गेम 8-11 से गंवा दिया, क्योंकि उनके बैकहैंड की कमजोरी साफतौर पर दिख रही थी. पहला गेम गंवाने के बावजूद उन्होंने अपनी गलतियां नहीं सुधारी. मनिका ने दूसरा और 5वां गेम जीत लिया था. उनके पास मुकाबले में वापसी का मौका था. 5वें गेम में तो चीनी खिलाड़ी एक समय पर 11-10 से आगे थी, मगर फिर आसान फोरहैंड पर वो चूक गईं और मनिका को वापसी का मौका मिल गया. छठे गेम में वांग ने अपना ध्यान फिर लगाया और मनिका की कमजोरी का फायदा उठाया.
बैकहैंड की गलती मनिका पर भारी
वांग ने मनिका के बैकहैंड पर पावरफुल शॉट्स लगाए, जिसका भारतीय स्टार ठीक से जवाब नहीं दे पाई. मनिका ने कुछ पावरफुल फोरहैंड शॉट्स से वापसी की कोशिश की, मगर नाकाम रही. उनके एक बैकहैंड गलती से वांग ने मुकाबला जीत लिया. इससे पहले मैंस डबल्स में मानुष और मानव ठक्कर की जोड़ी पहले ही क्वार्टर फाइनल से बाहर हो गई.
ये भी पढ़ें-