T20 World Cup 2024 : आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम इन दिनों जमकर तैयारी कर रही है. पाकिस्तान टीम को टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले आयरलैंड और इंग्लैंड दौरे पर भी टी20 सीरीज खेलनी है. इससे पहले पाकिस्तान के ट्रेनिंग कैंप में बाबर आजम के साथी विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने एक ऐसा पैंतरा अपनाया जिससे सभी हैरान रह गए और उनक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ.
रिजवान ने बायें हाथ से बल्लेबाजी कर सबको किया हैरान!
दरअसल, पाकिस्तान के ट्रेनिंग कैंप में दाएं हाथ से बल्लेबाजी करने वाले उनके प्रमुख बल्लेबाजों में से एक रिजवान ने स्पिनरों के सामने नई चाल अपनाई. रिजवान ने स्पिनर के सामने दाएं हाथ की जगह बायें हाथ से बल्लेबाजी करने का अभ्यास किया और जमकर बड़े-बड़े शॉट्स लगाए. जिससे ये जाहिर होता है कि आने वाले समय में रिजवान मैच के दौरान दाएं हाथ की जगह बायें हाथ से बल्लेबाजी करते हुए भी नजर आ सकते हैं.
बतौर टीम आप हमेशा विरोधी टीम की ताकत और कमजोरी का एनालिसिस करके ही मैदान में अपनी प्लानिंग बनाते हैं. लेकिन हम किसी एक खिलाड़ी के लिए कोई अलग सा प्लान नहीं बनाते हैं. हम सभी ग्यारह खिलाड़ियों के लिए प्लान बनाते हैं और उसी के अनुसार खेलते हैं. विराट कोहली दुनिया के बेस्ट बल्लेबाजों में से एक है और उसके खिलाफ भी हम प्लानिंग के तहत ही मैदान में उतरेंगे.
ये भी पढ़ें :-
CSK के बल्लेबाज ने तोड़ा फैन का आई-फोन, बदले में खास गिफ्ट देकर जीता दिल, Video उड़ा देगा होश!