Mohammed Siraj Wickets: विकेट के बाद अब मोहम्‍मद सिराज के रिकॉर्ड गिनिए, जो उन्‍होंने 7 ओवर में 6 विकेट लेकर तोड़ दिए

Mohammed Siraj Wickets: विकेट के बाद अब मोहम्‍मद सिराज के रिकॉर्ड गिनिए, जो उन्‍होंने 7 ओवर में 6 विकेट लेकर तोड़ दिए

Highlights:

मोहम्‍मद सिराज ने एशिया कप फाइनल में लिए 6 विकेटवनडे में सिराज के 50 विकेट भी पूरेसिराज ने तोड़ दिए कई रिकॉर्ड

मोहम्‍मद सिराज के विकेट के बाद अब रिकॉर्ड्स गिनने की बारी है. एशिया कप के फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ भारतीय गेंदबाज ने 7 ओवर में 6 विकेट लिए. उन्‍होंने चार विकेट तो महज एक ओवर में ही लिए थे. सिराज की कोहराम मचाती गेंदबाजी के आगे श्रीलंका की टीम 50 ओवर के खेल में 15.2 ओवर में ही 50 रन पर ऑलआउट हो गई. सिराज ने 3 की इकोनॉमी से 7 ओवर में 21 रन दिए. कोलंबो में पहले तो वो विकेटों की पतझड़ लेकर आए. इसके बाद तो उनके रिकॉर्ड की झड़ी लग गई.

 

  1. 2022 के बाद से वनडे में पावरप्‍ले में बेस्‍ट बॉलिंग का रिकॉर्ड सिराज के नाम हो गया है. उन्‍होंने 7 रन पर 5 विकेट लिए. इससे पहले ये रिकॉर्ड मखाया नितिन के नाम था. उन्‍होंने 8 रन पर 5 विकेट लिए थे.

 

  1. सिराज वनडे क्रिकेट में चमिंडा वास के साथ जॉइंट सबसे कम गेंदों में 5 विकेट वाले बॉलर बने. दोनों ने 16 गेंदों में किसी एक वनडे मैच में 5 विकेट लिए.

 

  1. वनडे में अपने शुरुआती 3 ओवर्स में बेस्‍ट बॉलिंग का रिकॉर्ड सिराज ने तोड़ा. उन्‍होंने 5 रन पर 5 विकेट लिए.  पहले ये रिकॉर्ड अली खान के नाम था, जिन्‍होंने इसी साल 7 रन पर 5 विकेट लिए थे.

 

  1. सिराज अजंता मेंडिस के बाद वनडे फॉर्मेट में एशिया कप में 6 विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बने.

 

  1. सिराज 2002 के बाद से वनडे में शुरुआती 10 ओवर में सबसे ज्‍यादा 5 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. जवागल श्रीनाथ, भुवनेश्‍वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और खुद सिराज इससे पहले 4 विकेट लेने का कमाल कर चुके हैं.

 

  1. सिराज ने 1002 बॉल में अपने 50 वनडे विकेट पूरे किए. वो वनडे क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले दुनिया के दूसरे गेंदबाज बन गए. अजंता मेंडिस ने 847 बॉल में अपने 50 वनडे विकेट पूरे किए थे.

 

  1. एक ही ओवर में 4 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. 2022 के बाद से भारत के लिए वनडे क्रिकेट में पावरप्‍ले में बेस्‍ट बॉलिंग का रिकॉर्ड सिराज के नाम हो गया. इससे पहले भुवनेश्‍वर कुमार के नाम ये रिकॉर्ड था. उन्‍होंने श्रीलंका के खिलाफ ही 7 रन पर 4 विकेट लिए थे.

 

  1. सिराज श्रीलंका के खिलाफ वनडे में कम से कम 6 विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय बने. उनसे पहले 2006 में आशीष नेहरा ऐसा कर चुके हैं. दोनों ने कोलंबो में फाइनल में ये कमाल किया.

 

  1. सिराज ने कुल 21 रन पर 6 विकेट लिए. श्रीलंका के खिलाफ वनडे में बेस्‍ट बॉलिंग करने वाले गेंदबाज बन गए. उन्‍होंने वकार यूनुस को पीछे छोड़ा. वकार ने 1990 में 26 रन पर 6 विकेट लिए थे.

 

  1. सिराज वनडे में भारत के लिए बेस्‍ट गेंदबाजी करने वाले चौथे गेंदबाज बन गए हैं. बेस्‍ट गेंदबाजी का रिकॉर्ड स्‍टुअर्ट बिन्‍नी के नाम है, जिन्‍होंने 2014 में  बांग्‍लादेश के खिलाफ 4 रन पर 6 विकेट लिए थे. अनिल कुंबले ने 1993 में 12 रन पर 6 विकेट, बुमराह ने 2022 में 19 रन पर 6 विकेट लिए थे. 

 

ये भी पढ़े :- 

 

Asia Cup 2023, IND vs SL : भारत ने रिकॉर्ड 8वीं बार जीता एशिया कप का खिताब, सिराज के कहर से 50 रनों पर श्रीलंका को समेट 10 विकेट से जीता फाइनल

Asia Cup Final Ind vs SL: डेढ़ घंटे और 89 गेंदों में सिर्फ 50 रन पर ढेर हो गई श्रीलंका की पूरी टीम, जानिए तबाही का सिलसिला कैसे शुरू हुआ

IND vs SL: तीसरी मंजिल पर खड़े होकर गिल ने ऐसा क्‍या करने को कहा, रोहित बोल पड़े- पागल है क्या, मेरे से नहीं होगा?