IPL 2023: एमएस धोनी अगले साल भी खेलेंगे आईपीएल? साथी खिलाड़ी ने कहा- दो-तीन साल तक तो...

IPL 2023: एमएस धोनी अगले साल भी खेलेंगे आईपीएल? साथी खिलाड़ी ने कहा- दो-तीन साल तक तो...

इंग्लैंड के अनुभवी हरफनमौला मोईन अली (Moeen Ali) का मानना है कि महेंद्र सिंह धोनी अगले साल भी आईपीएल में ‘निश्चित रूप से’  खेल सकते हैं. क्रिकेट जगत में इस बात की चर्चा है कि चेन्नई सुपर किंग्स का यह कप्तान इस सत्र के बाद खेल को अलविदा कह देगा. विश्व कप का खिताब जीतने वाले भारत के पूर्व कप्तान धोनी ने 41 साल की उम्र में भी अपनी बल्लेबाजी, विकेटकीपिंग और कप्तानी से बड़े पैमाने पर प्रशंसकों को आकर्षित करना जारी रखा है. उन्होंने पिछले सप्ताह राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर टीम को जीत के करीब पहुंचा दिया था.

 

मोईन ने ‘ईएसपीएनक्रिकइंफो’ से कहा, ‘वह निश्चित रूप से अगले साल खेल सकते हैं. जिस तरह से वह खेल रहे हैं, मुझे नहीं लगता कि उनकी बल्लेबाजी उन्हें खेलने से रोकेगी. वह अगले दो या तीन साल तक खेल सकते है. मैं उनकी बल्लेबाजी (राजस्थान के खिलाफ) देख कर हैरान नहीं था. मैं उन्हें नेट सत्र में देखता हूं और वह अविश्वसनीय रूप से अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं. इस उम्र में भी उन्हें ऐसे खेलते देखना शानदार है. जब आप इतना देरी से खेलने आते हैं तो आसान नहीं होता है, लोग कई बार यह बात भूल जाते हैं लेकिन यही बात उन्हें उनके रोल में खास बनाती है.’

 

कैसी है धोनी की कप्तानी


मोईन ने धोनी और इंग्लैंड के अपने पूर्व कप्तान ऑएन मॉर्गन की समानताओं पर भी बात की. उन्होंने कहा, वे अपनी स्पष्टता और शांत रहने के मिजाज के चलते एक जैसे हैं लेकिन काफी अलग भी हैं. उनकी रुचि और बाकी सब काफी अलग है. सबसे बड़ा अंतर... एमएस अपनी कप्तानी में ज्यादातर बार तुरंत आने वाले ख्याल के आधार पर फैसला करते हैं. यह कुछ हद तक मॉर्गन जैसा ही है लेकिन वह बहुत हद तक डेटा पर भी भरोसा करता है. लेकिन दोनों काफी शांत रहते हैं. अगर बर्ताव की बात की जाए तो वे बहुत, बहुत, बहुत ज्यादा समान है.

 

मोईन ने आगे कहा, 'एमएस का बखान करने का सबसे अच्छा तरीका यह है कि वह बहुत सामान्य व्यक्ति हैं. बहुत सारे लोग उन्हें फॉलो करते हैं लेकिन वह खुद को बड़ा नहीं मानते. वह काफी शालीन हैं. आप उनसे किसी भी बारे में बात कर सकते हैं. वह वैसे ही जैसे आप उन्हें टीवी पर देखते हैं. शांत और आराम से बात करने लायक.'

 

ये भी पढ़ें

IPL 2023 के 17 दिन में 26 खिलाड़ियों का डेब्यू, मुंबई में सबसे ज्यादा नए चेहरों को मौका, जानिए बाकी टीमों का हाल
IPL 2023: क्या RCB के खिलाफ नहीं खेलेंगे धोनी? घुटने के दर्द से हैं परेशान, बस में चढ़ने का VIDEO आया सामने
IPL 2023: एमएस धोनी जैसा कप्तान न कोई हुआ और न होगा, सुनील गावस्कर ने क्यों दिया यह बयान

जिसने मुंबई इंडियंस को बनाया WPL चैंपियन उसका बल्ला फिर गरजा, 11 चौकों-9 छक्कों से उड़ाए 123 रन, जीत लिया टूर्नामेंट